Last Updated:
Daily Coffee Consumption: कॉफी पीने से मेंटल अलर्टनेस बढ़ती है, लेकिन ज्यादा मात्रा में कॉफी पीने से यह नुकसानदायक हो सकती है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार रोज 2-3 कप कॉफी पानी सुरक्षित होता है, लेकिन ज्यादा सेवन नहीं करना चाहिए.
Safe Coffee Intake: कॉफी दुनियाभर में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली ड्रिंक है. करोड़ों लोगों के दिन की शुरुआत कॉफी से होती है. सुबह की शुरुआत हो या देर रात का काम, कॉफी एनर्जी बूस्टर का काम करती है. इसमें मौजूद कैफीन दिमाग को सतर्क करता है और थकान को कम करता है. हालांकि यही कैफीन अगर ज्यादा मात्रा में ली जाए, तो सेहत के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है. ऐसे में सवाल उठता है एक दिन में कितनी कॉफी पीना सुरक्षित है?
जिन लोगों को एंजायटी, अनिद्रा या हार्ट डिजीज की समस्या है, उन्हें कैफीन का अधिक सेवन नुकसान पहुंचा सकता है. कॉफी पीने का समय भी अहम भूमिका निभाता है. सुबह उठने के 1 घंटे बाद कॉफी पीना ज्यादा फायदेमंद होता है, क्योंकि इस समय शरीर में कोर्टिसोल लेवल संतुलित होता है. खाली पेट कॉफी पीने से पेट में गैस, एसिडिटी और अल्सर जैसी समस्याएं हो सकती हैं. रात में सोने से 4-5 घंटे पहले तक कॉफी पीने से बचना चाहिए ताकि नींद प्रभावित न हो.
हर व्यक्ति की शरीर की प्रकृति और जीवनशैली अलग होती है. गर्भवती महिलाएं, हृदय रोगी, डायबिटीज से पीड़ित और बुजुर्गों को कॉफी की मात्रा सीमित रखनी चाहिए. गर्भावस्था के दौरान अधिक कैफीन सेवन से गर्भस्थ शिशु पर असर पड़ सकता है. ऐसे लोगों को डॉक्टर की सलाह लेकर ही कॉफी पीनी चाहिए. कॉफी अगर संतुलित मात्रा में ली जाए तो यह शरीर के लिए फायदेमंद भी है. इसमें एंटीऑक्सिडेंट्स पाए जाते हैं, जो शरीर की कोशिकाओं को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं. इसके अलावा यह मानसिक सतर्कता बढ़ाने, मूड सुधारने और अल्जाइमर जैसी बीमारियों के खतरे को कम करने में भी मददगार साबित हो सकती है. हालांकि याद रखें, हर चीज का सही मात्रा में सेवन ही लाभकारी होता है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्…और पढ़ें
अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-how-many-cups-of-coffee-per-day-are-safe-when-coffee-becomes-risky-roj-kitni-coffee-pini-chahiye-ws-e-9683381.html