Weekend Special Trip : आगरा का नाम सुनते ही सबसे पहले ताजमहल याद आता है, जो दुनिया की सात अजूबों में से एक है और प्यार की निशानी माना जाता है, लेकिन सच तो ये है कि आगरा सिर्फ ताजमहल तक ही सीमित नहीं है. यहां आने वाले टूरिस्ट अगर थोड़ा-सा और एक्सप्लोर करें तो आसपास की कई शानदार जगहों का मजा ले सकते हैं. खासकर दिल्ली, नोएडा या उत्तर भारत में रहने वाले लोगों के लिए आगरा वीकेंड ट्रिप का सबसे आसान ऑप्शन है. यहां आप न सिर्फ मुगलकालीन इतिहास को करीब से महसूस करेंगे बल्कि धार्मिक, सांस्कृतिक और नेचुरल जगहों का भी आनंद उठा पाएंगे, अगर आप बार-बार ताजमहल घूम चुके हैं और अब कुछ नया देखना चाहते हैं, तो आगरा के आसपास की ये 5 जगहें आपके ट्रिप को यादगार बना देंगी.
आगरा से करीब 56 किलोमीटर दूर स्थित मथुरा, भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि के रूप में जानी जाती है. यहां का आध्यात्मिक माहौल और मंदिरों की खूबसूरती हर किसी को आकर्षित करती है. द्वारकाधीश मंदिर और कृष्ण जन्मभूमि मंदिर यहां के सबसे बड़े आकर्षण हैं. त्योहारों के दौरान, खासकर जन्माष्टमी और होली पर, मथुरा का नजारा देखने लायक होता है, अगर आप शांति और भक्ति दोनों का अनुभव करना चाहते हैं, तो मथुरा आपके ट्रिप की शुरुआत के लिए बेहतरीन जगह है.
2. वृंदावन (Vrindavan)
मथुरा से थोड़ी ही दूरी पर बसे वृंदावन को श्रीकृष्ण की लीलाओं की धरती कहा जाता है. यहां के बांके बिहारी मंदिर, इस्कॉन मंदिर और प्रेम मंदिर दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं. वृंदावन की गलियों में चलते हुए आपको आध्यात्मिक ऊर्जा और भक्ति का अद्भुत संगम महसूस होगा. खासकर शाम के समय होने वाली आरती में शामिल होकर जो अनुभव मिलेगा, वो आपको लंबे समय तक याद रहेगा.
3. फतेहपुर सीकरी (Fatehpur Sikri)
आगरा से महज 40 किलोमीटर दूर स्थित फतेहपुर सीकरी इतिहास और वास्तुकला प्रेमियों के लिए किसी खजाने से कम नहीं है. इसे मुगल सम्राट अकबर ने 1569 में बसाया था. यहां बुलंद दरवाजा, पंच महल, दीवान-ए-खास और शेख सलीम चिश्ती की दरगाह जैसे कई दर्शनीय स्थल हैं, अगर आप मुगलकालीन इतिहास को करीब से समझना चाहते हैं, तो फतेहपुर सीकरी आपके लिए एकदम सही जगह है.
4. अलवर (Alwar)
अरावली की पहाड़ियों के बीच बसा अलवर राजस्थान का एक खूबसूरत शहर है. इसकी ऐतिहासिक इमारतें और प्राकृतिक सुंदरता दोनों ही लोगों को आकर्षित करती हैं. यहां का सरिस्का नेशनल पार्क वाइल्डलाइफ लवर्स के लिए खास है, जबकि भानगढ़ का किला अपने रहस्यों के कारण हमेशा चर्चा में रहता है, अगर आप एडवेंचर और इतिहास दोनों का मजा लेना चाहते हैं, तो अलवर आपके ट्रिप को और रोमांचक बना देगा.
5. ग्वालियर (Gwalior)
आगरा से लगभग 120 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्वालियर, मध्य प्रदेश का एक शानदार शहर है. इसे ‘टूरिस्ट कैपिटल’ भी कहा जाता है. यहां का ग्वालियर किला, जय विलास महल, सास-बहू मंदिर और सन टेंपल जैसे स्थल पर्यटकों को अपनी ओर खींचते हैं. ग्वालियर न सिर्फ इतिहास से भरा पड़ा है बल्कि यहां की संस्कृति और लोक संगीत भी लोगों को बेहद पसंद आते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-agra-travel-guide-explore-this-weekend-places-to-visit-know-mathura-and-vrindavan-temples-tour-ws-ekl-9683527.html