Last Updated:
Copper Vessels In Summer : हमारे बड़े बुजुर्ग अक्सर ये कहते हैं कि तांबे के बर्तन में पानी पीना स्किन और सेहत दोनों के लिए लाभदायक होता है. इसलिए पुराने जमाने के लोग पीने का पानी हमेशा तांबे के बर्तन में ही रखत…और पढ़ें

तांबे के बर्तन में दूध या फिर खट्टी चीजें नहीं रखनी चाहिए. (Image-shutterstock)
हाइलाइट्स
- गर्मियों में तांबे के बर्तन का उपयोग न करें.
- तांबे के बर्तन में खाना रखने से स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है.
- तांबे के बर्तन में दूध या खट्टी चीजें न रखें.
Copper Vessels In Summer : यह बात सभी जानते हैं कि तांबा या कॉपर एक ऐसी धातु है जो किसी भी अन्य चीज के साथ मिलकर बहुत जल्दी क्रिया करती है. तांबे के बर्तन देखने में जितने सुंदर लगते हैं. इनके इस्तेमाल से उतना ही स्वास्थ्य संबंधी फायदा भी मिलता है. ऐसा कहा जाता है कि तांबे के गिलास में रात भर के लिए पानी भर कर रख दिया जाए और उसे सुबह पिया जाए तो यह पेट की कई सारी बीमारियों को दूर कर सकता है. यह बहुत कम लोगों को पता है कि गर्मियों के मौसम (Summer Season) में तांबे के बर्तनों का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि गर्मियों में तांबे के बर्तन के इस्तेमाल से कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां उत्पन्न होने की संभावना रहती है. यदि आपको भी यह बात नहीं पता तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि गर्मी के दिनों में क्यों तांबे के बर्तनों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
-गर्मियों में तांबे के बर्तन में खाना पकाना या खाना रखना बिल्कुल भी सही नहीं माना जाता. ऐसा इसलिए क्योंकि तांबे में खाना रखने के बाद बहुत जल्दी रिएक्शन करके खाने में कॉपर की मात्रा को बढ़ा देता है. गर्मियों में इससे हमें कई प्रकार की दिक्कतें झेलनी पड़ सकती हैं. जैसे भूख की कमी या भूख ना लगना आदि.
-गर्मियों में तांबे के बर्तन में दूध या फिर खट्टी चीजें नहीं रखनी चाहिए. ना ही तांबे के बर्तन में ऐसी चीजों का सेवन करना चाहिए. क्योंकि ऐसा करने से इनमें एसिडिक रिएक्शन होता है. जिससे दूध फट जाता है और खट्टी चीजें खराब होने का डर बना रहता है. यदि आप तांबे के बर्तन में इन चीजों का सेवन करते हैं तो आपको उल्टी दस्त के की समस्या हो सकती है.
-गर्मी के दिनों में तांबे के बर्तन में पकाया गया खाना बच्चों के लिए भी बिल्कुल ठीक नहीं होता. क्योंकि बच्चे दिन भर एक्टिव नहीं होते हैं, ऐसे में पहले से ही उनके शरीर की ऊर्जा कम हो जाती है. यदि हम तांबे के बर्तन में बच्चों को खाना देंगे तो इससे उन्हें और ज्यादा कमजोरी महसूस होगी. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-do-not-use-copper-vessels-in-summer-season-garmi-me-tambe-ke-bartan-ka-upyog-kyon-nahi-karna-chahiye-4271057.html