Home Travel India Airport No Passenger | Unused Airport India | Abandoned Airport |...

India Airport No Passenger | Unused Airport India | Abandoned Airport | Indian Aviation News | Passenger-less Airport

0


Last Updated:

India Airport No Passenger: भारत में एक एयरपोर्ट ऐसा भी है जहां आज तक कोई यात्री नहीं उड़ा. यह एयरपोर्ट पूरी तरह तैयार है, लेकिन यात्री सेवाओं का कभी उपयोग नहीं हुआ. प्रशासन और स्थानीय हालात इसकी वजह माने जाते हैं. इस अनोखी कहानी ने लोगों में हैरानी और चर्चा का माहौल पैदा किया है.

ख़बरें फटाफट

हैदराबाद: एक एयरपोर्ट जहां न तो कोई यात्री उतरता है, न ही कोई विमान उड़ान भरता है फिर भी यह फिल्मी सितारों और पर्यटकों के बीच बेहद मशहूर है. यह अनोखा एयरपोर्ट भारत में है वो भी हैदराबाद की विश्वप्रसिद्ध रामोजी फिल्म सिटी में स्थित एक शानदार सेट के रूप में जहां सैकड़ों फ़िल्में शूट हुई है.

यह कोई वास्तविक एयरपोर्ट नहीं बल्कि फिल्म निर्माताओं के लिए विशेष रूप से बनाया गया एक फंक्शनल फिल्म सेट है. यहां आप रनवे, एयरपोर्ट टर्मिनल, एयर-ट्रफिक कंट्रोल टावर और यहां तक कि एक पूरा विमान भी देख सकते हैं लेकिन यह सब सिनेमा के जादू के लिए तैयार किया गया है.

क्यों है यह इतना खास ?
देश की तमाम बड़ी फिल्मों में एयरपोर्ट या विमान के दृश्य अक्सर इसी सेट पर फिल्माएं जाते हैं. फिल्मकार बस एयरपोर्ट के नाम का बोर्ड बदल देते हैं, और पल भर में यह सेट दिल्ली, मुंबई या कोई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बन जाता है.  इस सेट की खासियत इसकी असली जैसी बनावट है. एयरपोर्ट लॉबी से लेकर एक पूरे विमान के अंदरूनी हिस्से तक, हर चीज इतनी सटीक बनाई गई है कि दर्शकों को कभी अंदाजा नहीं होता कि यह कोई सेट है. विमान के अंदर की सीटें, ओवरहेड बिन्स सब कुछ वास्तविक विमान जैसा ही है.

पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र
रामोजी फिल्म सिटी में आने वाले पर्यटक इस अनोखे एयरपोर्ट सेट को देख सकते हैं और उस विमान के अंदर बैठकर तस्वीरें खिंचवा सकते हैं, जिसमें उनके चहेते सितारे अक्सर फिल्मांकन करते नजर आते हैं.

आप कैसे जा सकते हैं इस अनोखे एयरपोर्ट में?
हैदराबाद पहुंचकर आप बस, कैब या ऑटो रिक्शा से फिल्म सिटी तक आसानी से पहुंच सकते हैं. फिल्म सिटी में प्रवेश के लिए टिकट की कीमत लगभग 1950 रुपये से शुरू होती है, जिसमें फिल्म सिटी के सभी आकर्षण शामिल होते हैं. बच्चों, स्टूडेंट्स और समूहों के लिए विशेष छूट उपलब्ध है. कैमरा ले जाने के लिए अलग से शुल्क लग सकता है.

Jagriti Dubey

With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें

With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें

homeandhra-pradesh

भारत का अनोखा एयरपोर्ट…जहां फ्लाइट तो खड़ी हैं, लेकिन आज तक कोई यात्री नहीं


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/andhra-pradesh/hyderabad-ajab-gajab-india-unique-airport-flights-ready-no-passenger-flown-yet-reason-local18-9692768.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version