Home Dharma Birds good omen। घर में पक्षी आने का मतलब

Birds good omen। घर में पक्षी आने का मतलब

0


Last Updated:

Birds In House Meaning: दोस्तों, आपने अक्सर अपने घर या आंगन में अलग-अलग पक्षियों को आते-जाते देखा होगा. कभी कबूतर गुटरगूँ करता है, तो कभी गौरैया चहचहाती है. कई बार उल्लू या चमगादड़ भी दिख जाते हैं. आमतौर पर हम इसे सामान्य बात मानकर नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन धर्म और शास्त्रों में पक्षियों के आगमन को केवल एक प्राकृतिक घटना नहीं माना गया है, बल्कि इसे शुभ-अशुभ संकेतों से भी जोड़ा गया है. माना जाता है कि कुछ पक्षी सुख, समृद्धि और खुशहाली का प्रतीक होते हैं, तो वहीं कुछ का आना नकारात्मक ऊर्जा और परेशानी लाता है. आइए जानते हैं कौन से पक्षी घर पर शुभ संकेत देते हैं और किनका आना अशुभ माना गया है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

कबूतर का आना
कबूतर शांत स्वभाव का पक्षी है, लेकिन धार्मिक मान्यताओं के अनुसार घर में इसका घोंसला बनना अशुभ माना जाता है. सुबह-सुबह कबूतर की गुटरगूँ प्रेम संबंधों का प्रतीक मानी जाती है, लेकिन शाम के समय इसकी आवाज लड़ाई-झगड़े या चोरी का संकेत देती है. ज्योतिष में कबूतर का संबंध राहु से माना जाता है, इसलिए घर में इसका ठहरना नकारात्मकता लाता है.

उल्लू का आन
उल्लू माता लक्ष्मी का वाहन है. खासकर दिवाली के दिन उल्लू दिख जाए तो इसे बहुत शुभ माना जाता है क्योंकि यह धन और लक्ष्मी के आगमन का प्रतीक है, लेकिन अन्य दिनों में घर पर उल्लू का आना अशुभ माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि इससे घर की तरक्की रुक जाती है और नकारात्मक ऊर्जा का वास होने लगता है.

गिद्ध का दिखना
गिद्ध मृतकों से जुड़ा पक्षी माना जाता है. यदि यह घर के आसपास दिख जाए तो इसे बेहद अशुभ संकेत माना गया है. कहा जाता है कि गिद्ध का वास घर के लोगों के बीच झगड़े, धन हानि और सुख-शांति में बाधा लाता है.

कौआ का आना
कौआ भविष्य की घटनाओं का संकेत देने वाला पक्षी माना जाता है, अगर यह अचानक सिर पर बैठ जाए तो यह मान-सम्मान मिलने का संकेत भी हो सकता है, लेकिन यदि बहुत सारे कौए घर पर आकर शोर मचाने लगें तो इसे अशुभ माना जाता है और यह किसी खतरे या अनहोनी का संकेत देता है.

चमगादड़ का मंडराना
चमगादड़ रात का पक्षी है और उल्टा लटकने की वजह से इसे अशुभ माना गया है. धार्मिक मान्यताओं में घर में चमगादड़ का आना मृत्यु या बड़ी समस्या का संकेत माना गया है. हालांकि चीन में चमगादड़ को शुभ और धन देने वाला माना जाता है, लेकिन भारतीय मान्यता में यह अपशकुन है.

चिड़िया और गौरैया का आना
यदि छोटी चिड़िया घर के पास घोंसला बनाती है तो यह शुभ संकेत है और आने वाले समय में घर में खुशखबरी या तरक्की मिलती है. गौरैया का घर में रहना तो विशेष रूप से सुख-समृद्धि का प्रतीक है. माना जाता है कि जहां गौरैया रहती है, वहां परिवार खुशहाल और स्वस्थ रहता है.

चींटी और पूर्वजों का आशीर्वाद
कई बार घर पर कौआ या अन्य पक्षियों के साथ चींटियों का जुड़ाव भी दिखता है. धर्म मान्यताओं के अनुसार यह पूर्वजों के आशीर्वाद का संकेत है. इसे अशुभ नहीं बल्कि सकारात्मक संकेत माना जाता है

homeastro

घर में पक्षियों का आना शुभ या अशुभ? जानिए पक्षियों के छिपे संकेत

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version