Home Dharma Birth Date 11 Numerology: किसी भी माह की 11 तारीख को जन्मे...

Birth Date 11 Numerology: किसी भी माह की 11 तारीख को जन्मे लोगों का कैसा होगा जीवन? अंकफल के हिसाब से समझें

0



Birth Date 11 Numerology : अंक ज्योतिष के अनुसार, जिन लोंगों का जन्म किसी भी माह की तारीख 11 को हुआ है, तो उनका मूलांक 2 होगा. यह 2 अंक चंद्रमा से प्रभवित होता है. संख्या 1 , 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, तक के संख्याएं मूलांक कहलाती हैं. आज हम 11 तारीख में जन्मे लोगों के मूलांक के अनुसार, स्वाभाव, विशेषताएं और व्यक्तित्व के गुणों को जानेंगे. आमतौर पर 11 तारीख में जन्मे लोगों की कल्पना शक्ति खूब होती है. मानसिक कार्य करने वाले सह्रदय,परोपकारी, वाचाल, कला, साहित्य के प्रति प्रेम रखते हैं. जल्द गुस्सा, जल्द शांत, सच्चे प्रेमी, सुख दुःख में सबका साथ देने वाले और आसानी से लोगों को माफ़ करने वाले होते हैं. 11 तारीख में जन्मे लोग ऐसी साफगोई से बचते हैं, जिससे किसी को बुरा लगे.

चंद्रमा से प्रभावित तारीख 11 : 2 मूलांक वालों का स्वाभाव चंद्रमा से प्रभावित 2 मूलांक वाले लोग भावुक, संवेदनशील, कल्पनाशील, स्रजनात्मक क्षमतावान होते हैं. संगीत प्रेमी , कलाप्रेमी, सह्रदय, दूसरों का भला करने वाले होते हैं, लेकिन जरा सी बातों पर भावनात्मक संतुलन खो देते हैं. हालांकि शांतिप्रिय होते हैं. किसी को बुरा नहीं कहते हैं और ना ही बुरा करते हैं. मूलांक 2 वालों को अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए. शरीर भले ही इनका स्वस्थ्य नजर आए, लेकिन अंदर से नाजुक या कमजोर ही होते हैं.जिसे मित्र माना, उसे जीवन भर निभाते हैं. कभी भी धोखा नहीं देते हैं. साहसी, लेकिन शार्ट टेम्पर्ड 2 मूलांक वाले लोग मुसीबत में घबराते नहीं हैं, धैर्य के साथ समस्या को हल करते हैं. बाधाओं से संघर्ष करते हैं.लेकिन शार्ट टेम्परामेंट होने से आप जरा सी बात पर उबल पड़ते हैं और कुच्छ ही देर में जल्द शांत हो जाते हैं.

Vitamin According Planet: इन चीजों को खाने से विटामिन और ग्रहदशा दोनों होंगे अच्छे, शरीर भी रहेगा एकदम स्वस्थ!

11 तारीख को जन्मे लोगों का करियर: अंक ज्योतिष के मुताबिक, जिन लोगों का जन्म 11 तारीख को होता है, उनका मूलांक 2 होता है. ऐसे लोगों के लिए मनोरंजन, कृषि, पशुपालन के अलावा पत्रकार, वकील और सलाहकार जैसे काम करना अच्छा माना जाता है.

अंक ज्योतिष के मुताबिक, 11 तारीख को जन्मे लोगों के बारे में बातें :

  1. इन लोगों में गहन अंतर्ज्ञान और अंतर्दृष्टि होती है.
  2. ये लोग चीज़ों की सतह से परे देख पाते हैं.
  3. इनका दर्शन अक्सर चेतना की प्रकृति और ज्ञानोदय की खोज के इर्द-गिर्द घूमता है.
  4. ये लोग धन अर्जित करने में बहुत होशियार होते हैं.
  5. ये लोग सफलता हासिल करने के लिए खूब मेहनत करते हैं.
  6. ये लोग ईमानदार और काफी गुणी माने जाते हैं.
  7. ये लोग बेहद की शक्तिशाली और बुद्धिमान होते हैं.
  8. ये लोग धैर्यवान होते हैं और विपरीत परिस्थिति में भी घबराते नहीं हैं.
  9. ये लोग समझदारी से फैसले लेते हैं.
  10. ये लोग प्यार के मामले में भी बहुत लकी होते हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version