Last Updated:
Headless Buddha Negative Effects: सजावट के लिए आर्टिफेक्ट्स खरीदते वक्त हमें केवल सुंदरता ही नहीं, बल्कि उनके वास्तु और ज्योतिषीय महत्व को भी ध्यान में रखना चाहिए. सरकटे बुद्धा की मूर्ति भले देखने में आकर्षक लगे, लेकिन घर के लिए शुभ नहीं मानी जाती.

बुद्धा और ग्रहों का कनेक्शन
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भगवान बुद्ध गुरु ग्रह यानी जुपिटर को रिप्रेजेंट करते हैं. गुरु को ज्ञान, ध्यान और पॉज़िटिविटी का कारक माना जाता है. वहीं दूसरी ओर राहु एक शैडो ग्रह है जो कन्फ्यूजन, डिस्ट्रैक्शन और नकारात्मकता का प्रतीक है. जब बुद्धा की पूरी मूर्ति रखी जाती है, तो वह घर में शांति और सुकून का माहौल बनाती है, लेकिन सिर्फ हेड वाली मूर्ति (सरकटे बुद्धा) राहु को दर्शाती है.
2. फैमिली में अनबन और झगड़े होने लगते हैं.
3. पढ़ाई और करियर में फोकस नहीं रहता.
4. आर्थिक दिक्कतें भी आ सकती हैं.
घर में किन मूर्तियों को रखना शुभ है?
अगर आप बुद्धा की मूर्ति घर में रखना चाहते हैं, तो पूरी मूर्ति ही रखें. बैठा हुआ बुद्धा ध्यान और सुकून का प्रतीक है. हंसता हुआ बुद्धा खुशहाली और समृद्धि लाता है. खड़ा हुआ बुद्धा प्रगति और सकारात्मक ऊर्जा देता है, लेकिन ध्यान रखें कि मूर्ति पूरी होनी चाहिए, अधूरी या टूटी मूर्ति नेगेटिव असर डालती है.