Home Dharma Buddha statue Vastu tips। घर में बुद्धा रखने के नियम

Buddha statue Vastu tips। घर में बुद्धा रखने के नियम

0


Last Updated:

Headless Buddha Negative Effects: सजावट के लिए आर्टिफेक्ट्स खरीदते वक्त हमें केवल सुंदरता ही नहीं, बल्कि उनके वास्तु और ज्योतिषीय महत्व को भी ध्यान में रखना चाहिए. सरकटे बुद्धा की मूर्ति भले देखने में आकर्षक लगे, लेकिन घर के लिए शुभ नहीं मानी जाती.

क्या आपके घर में है सरकटा बुद्धा?, सजावट में गलती बन सकती है जीवन में परेशानीसरकटे बुद्धा की मूर्ति
Headless Buddha Negative Effects: आजकल लोग अपने घर को सजाने के लिए तरह-तरह के शोपीस और आर्टिफेक्ट्स खरीदते हैं. इनमें बुद्धा की मूर्तियाँ काफी लोकप्रिय हैं क्योंकि उन्हें शांति और पॉज़िटिविटी का प्रतीक माना जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बुद्धा की हर मूर्ति घर में रखने लायक नहीं होती? खासतौर पर सरकटे बुद्धा की मूर्ति रखने से बचना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के अनुसार यह राहु और गुरु (जुपिटर) के बीच एक नेगेटिव कॉम्बिनेशन बनाती है, जो इंसान की लाइफ पर गहरा असर डाल सकता है. इस आर्टिकल में हमें विस्तार से बताएंगे भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा कि सरकटे बुद्धा की मूर्ति क्यों नहीं रखनी चाहिए और इसके पीछे की वजहें क्या हैं.

बुद्धा और ग्रहों का कनेक्शन
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भगवान बुद्ध गुरु ग्रह यानी जुपिटर को रिप्रेजेंट करते हैं. गुरु को ज्ञान, ध्यान और पॉज़िटिविटी का कारक माना जाता है. वहीं दूसरी ओर राहु एक शैडो ग्रह है जो कन्फ्यूजन, डिस्ट्रैक्शन और नकारात्मकता का प्रतीक है. जब बुद्धा की पूरी मूर्ति रखी जाती है, तो वह घर में शांति और सुकून का माहौल बनाती है, लेकिन सिर्फ हेड वाली मूर्ति (सरकटे बुद्धा) राहु को दर्शाती है.

1. घर का माहौल तनावपूर्ण हो जाता है.
2. फैमिली में अनबन और झगड़े होने लगते हैं.
3. पढ़ाई और करियर में फोकस नहीं रहता.
4. आर्थिक दिक्कतें भी आ सकती हैं.

घर में किन मूर्तियों को रखना शुभ है?
अगर आप बुद्धा की मूर्ति घर में रखना चाहते हैं, तो पूरी मूर्ति ही रखें. बैठा हुआ बुद्धा ध्यान और सुकून का प्रतीक है. हंसता हुआ बुद्धा खुशहाली और समृद्धि लाता है. खड़ा हुआ बुद्धा प्रगति और सकारात्मक ऊर्जा देता है, लेकिन ध्यान रखें कि मूर्ति पूरी होनी चाहिए, अधूरी या टूटी मूर्ति नेगेटिव असर डालती है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

क्या आपके घर में है सरकटा बुद्धा?, सजावट में गलती बन सकती है जीवन में परेशानी

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version