Last Updated:
Health Tips: करीना कपूर हफ्ते में 4 दिन हरी मूंग दाल की खिचड़ी खाना पसंद करती हैं. रांची की शालिनी और डॉक्टर प्रभात इसे हेल्दी और वजन घटाने में कारगर मानते हैं. आइये जानते हैं इसके खाने के फायदे के बारे में…
रांची की फेमस कुकिंग एक्सपर्ट शालिनी बताती हैं कि करीना कपूर खान खासतौर पर हरी मूंग दाल वाली खिचड़ी खाना पसंद करती हैं. दरअसल, हरी मूंग दाल में काफी उच्च मात्रा में प्रोटीन होता है. जो आपकी बॉडी में मसल्स गेन में मदद करता है और बॉडी के सेल को रिपेयर करता है. सबसे पहले आपको एक कटोरी हरी मूंग दाल लेना होगा और अच्छा होगा अगर इससे आप रात भर फुला दें.
उन्होंने बताया कि ये बनाना भी काफी आसान है. इसके लिए आपको हरी मूंग दाल एक कटोरी ले लेना है और साथ में आधा कप चावल और आधा कप अपना मनपसंद दाल ले सकते हैं और इन सभी को आपको प्रेशर कुकर में पानी डालकर बैठा लेना है. कम से कम 5 सिटी लग जाए, तो फिर आपको छौंक लगाना है.
वजन घटाने में है कारगर
रांची के डाइटिशियन डॉक्टर प्रभात बताते हैं कि हरी मूंग दाल की खिचड़ी की खासियत यह है कि वजन घटाने में कारगर है. आप इसे हफ्ते में सातों दिन खा लीजिये और आप देखेंगे एक हफ्ते में ही 2-3 किलोग्राम आपका वजन गायब हो गया है. क्योंकि इसमें प्रोटीन उच्च और कैलरी कम होती है. बॉडी को अंदर से ताकत और खासतौर पर आपके पेट को अंदर से ठंडा और साफ करता है, जिससे बॉडी के टॉक्सिन निकल जाते हैं और चेहरे पर भी ग्लो आता है.
बृजेंद्र प्रताप सिंह का डिजिटल में लगभग 4 वर्षों का सफर रहा है. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत, दैनिक भास्कर के अनुभव के साथ संप्रति News.in में सीनियर कंटेंट राइटर हैं. यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली, हि…और पढ़ें
बृजेंद्र प्रताप सिंह का डिजिटल में लगभग 4 वर्षों का सफर रहा है. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत, दैनिक भास्कर के अनुभव के साथ संप्रति News.in में सीनियर कंटेंट राइटर हैं. यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली, हि… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-health-tips-kareena-kapoor-favorite-green-moong-dal-khichdi-effective-for-weight-loss-local18-ws-kl-9627581.html