Last Updated:
Chaitra Navratri 2025: बांदा के महेश्वरी देवी मंदिर में चैत्र नवरात्रि के पहले दिन भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. मां शैलपुत्री के दर्शन के लिए श्रद्धालु सुबह से कतारबद्ध दिखे. मंदिर में दुर्गा सप्तशती पाठ का शुभार…और पढ़ें
Chaitra Navratri 2025
हाइलाइट्स
- महेश्वरी देवी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी.
- मां शैलपुत्री के दर्शन के लिए श्रद्धालु कतारबद्ध दिखे.
- मंदिर में दुर्गा सप्तशती पाठ का शुभारंभ हुआ.
Chaitra Navratri 2025: आज से चैत्र नवरात्रि शुरू हो गई है. नवरात्रि के पहले दिन बांदा के मशहूर महेश्वरी देवी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. मां दुर्गा के पहले स्वरूप शैलपुत्री के दर्शन के लिए श्रद्धालु सुबह से ही मंदिर में कतारबद्ध दिखे. चारों ओर देवी मां के जयकारों से माहौल गुंजायमान हो गया.
भक्तों का उमड़ा सैलाब, आस्था का पर्व
महेश्वरी देवी मंदिर और काली देवी मंदिर में भक्तों का खास उत्साह देखा गया. श्रद्धालुओं ने मंदिर में जलाभिषेक कर मां शैलपुत्री का पूजन किया. भक्तगण फूल-माला, पान-सुपारी और चुनरी देवी मां के चरणों में अर्पित कर रहे थे. मंदिर परिसर में अगरबत्ती और धूप की खुशबू से माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया.
ये है मंदिर की मान्यता
सैकड़ों साल पहले एक कुम्हार मिट्टी खोदने के लिए यहां आया. जैसे ही उसने खुदाई शुरू की, उसे एक बड़ा पत्थर मिला. पहले तो वह पत्थर साधारण लगा, लेकिन ध्यान से देखने पर कुम्हार को लगा कि यह देवी की मूर्ति है. इसके बाद गांव के बुजुर्गों और संतों को बुलाया गया. पूजा के बाद पता चला कि यह मां महेश्वरी देवी का दिव्य रूप है.
पुजारी ने दी जानकारी
मंदिर के पुजारी ने बताया कि आज से चैत्र नवरात्रि शुरू हो गई है. सुबह से ही भक्त दर्शन और पूजन के लिए मंदिर आ रहे हैं. हमने नवरात्रि के पहले दिन दुर्गा सप्तशती पाठ का शुभारंभ किया. यजमानों के कल्याण और सुख-समृद्धि के लिए अनुष्ठान शुरू हुआ है, जो नौ दिनों तक चलेगा. उनका मानना है कि नवरात्रि के समय जो भी माता के दर्शन और पूजन के लिए आता है, उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं.