Home Dharma Chanakya Niti: इस 5 जगहों पर भूलकर भी न रखें पैर, वरना…...

Chanakya Niti: इस 5 जगहों पर भूलकर भी न रखें पैर, वरना… बर्बाद हो जाएगा जीवन, चाणक्य नीति की मान लें सीख

0


Last Updated:

आचार्य चाणक्य ने नीतिशास्त्र में उन स्थानों का जिक्र किया है जहां जाना खतरनाक हो सकता है. इससे ना सिर्फ उन्नति रुप सकती है बल्कि जीवन बर्वाद भी हो सकता है. कौन सी जगहें हैं जो व्यक्ति के लिए हानिकारक हो सकती है…और पढ़ें

Chanakya Niti: इस 5 जगहों पर भूलकर भी न रखें पैर, वरना... बर्बाद हो जाएगा जीवन

Chanakya Niti: इस 5 जगहों पर भूलकर भी ना रखें पैर, वरना बर्बाद हो जाएगा जीवन, चाणक्य नीति की मान लें सीख

हाइलाइट्स

  • संस्कारहीन स्थान पर ना जाएं: मानसिक, सामाजिक और आर्थिक नुकसान हो सकता है.
  • सम्मानहीन स्थानों से दूरी रखें: आत्मसम्मान को ठेस पहुंच सकती है.
  • रोजगारविहीन स्थान से बचें: आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं.

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य एक महान अर्थशास्त्री, विद्वान व कुशल राजनीतिज्ञ माने जाते थे. चाणक्य द्वारा कही गई हर एक बात व्यक्ति को जीवन जीने की कला सिखाती है. इनके द्वारा बनाई गई नीतियों का पालन आज भी कई लोग करते हैं, माना जाता है कि ऐसा करने से व्यक्ति को जीवन में सफलता मिलती है और उसे एक उचित मार्गदर्शन भी मिलता है. चाणक्य नीति, जीवनशैली और सफलता के सिद्धांतों का एक संग्रह है जिसमें नीति, धर्म, नेतृत्व, ज्ञान, संयम, और निर्णय लेने की कला का गहराई से वर्णन किया गया है.

इन्हीं नीतियों में आचार्य चाणक्य ने कुछ ऐसी जगहों का जिक्र किया है जहां जाना मनुष्य के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. उनके अनुसार अगर व्यक्ति बताई गई जगहों पर जाता है तो उसे वहां से तुरंत लौटकर आ जाना चाहिए, वरना उसका जीवन बर्बाद हो सकता है. तो आइए जानते हैं कौन-कौन सी हैं वो जगह जहां जाना व्यक्ति के लिए खतरे से खाली नहीं होता. चाणक्य नीति के श्लोक में मिलता है उल्लेख-

श्लोक-
यस्मिन् देशे न सम्मानो न वृत्तिर्न च बान्धवाः।
न च विद्यागमोऽप्यस्ति वासस्तत्र न कारयेत् ॥

संस्कारहीन स्थान पर ना जाएं:
अच्छे मूल्यों और नैतिकता वाले लोगों के बीच रहना हमेशा फायदेमंद होता है. यदि किसी स्थान पर लोग अनैतिक व्यवहार करते हैं, झूठ बोलने या धोखा देने की प्रवृत्ति रखते हैं, तो वहां रहना सुरक्षित नहीं हो सकता. ऐसी जगह पर रहने से व्यक्ति को मानसिक, सामाजिक और आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें- Somwar upay: भोलेनाथ नहीं सुन रहे आपकी पुकार, तो इस दिशा में खड़े होकर चढ़ाएं शिवलिंग पर जल, जल्द होगी हर इच्छा पूरी!

सम्मानहीन स्थानों से दूरी रखें:
आचार्य चाणक्य के अनुसार, हर व्यक्ति सम्मान और स्वाभिमान की अपेक्षा करता है. यदि कोई स्थान ऐसा है जहां आपकी इज्जत नहीं की जाती या आपको नजरअंदाज किया जाता है, तो वहां रहना लाभदायक नहीं होगा. हमें ऐसे माहौल में नहीं रहना चाहिए जहां हमारा अपमान किया जाए या हमें महत्व न दिया जाए, क्योंकि यह हमारे आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाता है और हमारे लिए यह ठीक नहीं होता है.

जहां कोई अपना ना हो:
हमें ऐसी जगह पर जाने से बचना चाहिए जहां हमारे परिचित या अपने लोग न रहते हों. क्योंकि संकट के समय अपने लोगों की मदद बहुत आवश्यक होती है, और यदि आप ऐसी जगह पर हैं जहां कोई परिचित नहीं है, तो मुश्किलों का सामना अकेले करना पड़ सकता है. इसलिए, अगर आप किसी अनजान स्थान पर जाते हैं और वहां कोई आपका सहयोग करने वाला न हो, तो वहां से वापस आने में ही भलाई है.

जहां शिक्षा का अभाव हो:
अगर आप जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं तो शिक्षा बहुत जरूरी है. शिक्षा हमें सही सोचने-समझने की क्षमता देती है और हमारे जीवन को बेहतर बनाती है. इसलिए, किसी ऐसे स्थान पर रहने से बचें जहां शिक्षा का महत्व न दिया जाता हो या ज्ञान अर्जित करने के अवसर सीमित हों. बिना शिक्षा के, प्रगति करना कठिन हो सकता है.

यह भी पढ़ें- Holi 2025 Vastu Tips: होली से पहले घर ले आएं ये 4 खास चीजें, घर से नकारात्मक ऊर्जा हमेशा के लिए होगी छूमंतर

रोजगारविहीन स्थान से बचें:
रोजगार हर व्यक्ति के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. यदि किसी स्थान पर काम या नौकरी के अवसर नहीं हैं, तो वहां रहना मुश्किल हो सकता है. ऐसे स्थान केवल भ्रमण के लिए उपयुक्त हो सकते हैं, लेकिन वहां स्थायी रूप से बसने से आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं.

homeastro

Chanakya Niti: इस 5 जगहों पर भूलकर भी न रखें पैर, वरना… बर्बाद हो जाएगा जीवन

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version