Last Updated:
Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य प्राचीन भारत के महान विद्वानों में से एक हैं. उनके द्वारा बताई गई नीतियां व्यक्ति को सफलता प्राप्त करने में मदद करती हैं. इन नीतियों के सहारे व्यक्ति अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र और राज…और पढ़ें

शादीशुदा पुरुषों को पत्नी से शेयर नहीं करनी चाहिए कुछ सीक्रेट
हाइलाइट्स
- पत्नी से अपनी कमजोरी कभी न बताएं
- अपनी आय की सही जानकारी पत्नी को न दें
- अपने अपमान की बात पत्नी से न करें
SChanakya Niti: प्राचीन भारत के महान विद्वानों में से एक आचार्य चाणक्य भी माने जाते हैं. आचार्य चाणक्य को अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र और समाज शास्त्र के ज्ञान में महारथ हासिल थी. उनके द्वारा बताई गई नीतियां आज भी लोगों को जीवन जीने का सही तरीका बताती हैं. चाणक्य नीति के अनुसार अगर व्यक्ति अपने कार्यों करें तो उसे उचित मार्गदर्शन के साथ-साथ सफलता भी प्राप्त होती है.
आचार्य चाणक्य ने सिर्फ करियर, राजनीति ही नहीं बल्कि घर, परिवार, दोस्त सहित गृहस्थ जीवन को लेकर भी कई सारी महत्वपूर्ण बातें बताई हैं. इन्हीं नीतियों में आचार्य चाणक्य ने शादी शुदा पुरुषों के लिए कुछ जरूरी बिंदू पर चर्चा की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि शादी शुदा पुरुष को कुछ बातें अपनी पत्नी को कभी नहीं बतानी चाहिए. वहीं अगर आप अपनी पत्नी को यही सारी बातें बताते हैं तो इससे आप स्वयं अपना सुखी वैवाहिक जीवन को बर्बाद कर सकते हैं. आइए ज्योतिषाचार्य डॉ अरविंद पचौरी के अनुसार जानते हैं कि चाणक्य नीति में किन बातों का जिक्र किया गया है जो कि किसी भी समझदार पुरुष को अपनी पत्नी को नहीं बतानी चाहिए.
– कभी न बताएं अपनी कमज़ोरी
यदि आप भी अपनी शादी शुदा जिंदगी को हमेशा खुशहाल बनाए रखना चाहते हैं तो अपनी पत्नी को कभी अपनी कमज़ोरी नहीं बतानी चाहिए. यदि आप अपनी पत्नी को अपनी कमजोरी बताएंगे तो अपनी जिद को मनवाने के लिए वह इसका उपयोग कर सकती है. इसलिए चाणक्य कहते हैं कि पुरुष को अपनी कमजोरी पत्नी को नहीं बतानी चाहिए.
यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: इन 3 परिस्थितियों में घबराने वाला व्यक्ति कभी नहीं करता तरक्की, हमेशा रहता पड़ता दूसरों के सहारे
– भूलकर भी ना दें अपनी आय की जानकारी
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि यदि पुरुष अपनी शादी शुदा जिंदगी को सुखमय रखना चाहता है तो कभी अपनी पत्नी को अपनी आय की सही जानकारी न दे. यदि आपकी पत्नी को आपकी आय की सही जानकारी होगी तो वह अपनी जरूरत से ज्यादा पैसा फिजूल में खर्च कर सकती है. ऐसे में आगे चलकर आपको पैसों की तंगी का सामना करना पड़ सकता है.
– अपने अपमान का करें जिक्र
वैवाहिक जीवन में पति पत्नी एक दूसरी की इज्जत करते है और कोई भी परेशानी आने पर एक दूसरे के साथ खड़े रहते हैं. ऐसे में यदि कोई व्यक्ति आपका अपमान कर दे तो शायद आप उसे सहन कर लें लेकिन आपकी पत्नी इसे सहन नहीं करेगी. इसलिए अपने अपमान की बात पत्नी को नहीं बताना चाहिए. आचार्य चाणक्य का कहना है कि ऐसी स्थिति में आपकी पत्नी अपना आपा खो सकती है और उस व्यक्ति से बदले की भावना रख सकती है जिसने आपका अपमान किया है.
यह भी पढ़ें- Ram Navami 2025: महाशक्तिशाली है राम नाम का जप, इस तरह जपने से मिलती है जन्म-मरण के बंधन से मुक्ति