Last Updated:
Chandra Grahan Side Effects : इस बार चंद्रग्रहण रात 9.57 बजे से लगने जा रहा है. इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ता है. सबसे ज्यादा खतरा गर्भवती महिलाओं को रहता है. इस बात का जरूर ध्यान रखें.
सिर से पैर तक
पं. अनुपम महराज बताते हैं कि चंद्रग्रहण के दौरान लघु या दीर्घ शंका न जाए. कुछ खान-पान का सेवन न करें. गर्भवती स्त्री, वृद्ध व्यक्ति और बीमार व्यक्तियों पर यह नियम लागू नहीं होता है. अगर घर में खाना बना हो तो उसमें तुलसी के पत्ते डाल दें. सूतक 12 घंटे पहले लग जाता है. हालांकि, हम लोग पालन नहीं करते हैं. ग्रहण समाप्त होने के बाद स्नान करना चाहिए. गरीब व्यक्तियों को अपनी क्षमता के अनुसार कंबल, वस्त्र या दूसरे दान देने चाहिए. इससे विशेष फल मिलता है. ग्रहण के दौरान इन बातों का ध्यान देकर आप पुण्य के भागी बन सकते हैं.
Priyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu…और पढ़ें
Priyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu… और पढ़ें