Last Updated:
Chhath Puja Rituals: देवघर के ज्योतिषाचार्य पंडित नंद किशोर मुदगल ने कहा कि छठ पूजा में अर्घ्य देने का विधान है. लेकिन अर्घ्य देने के भी कुछ नियम होते हैं. देवघर के ज्योतिषाचार्य से जानें नियम.
देवघरः कुछ दिनों में लोग आस्था का महापर्व की शुरुआत होने वाली है. इस माह पर मे छठी मईया और भगवान सूर्य देव की पूजा आराधना की जाती है. छठ पूजा के दौरान महिलाएं 36 घंटे का कठिन निर्जल व्रत रखती हैं. भगवान सूर्य एवं छठी मैया की पूजा कर संतान की उन्नति और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं. चार दिनों तक चलने वाली छठ पूजा में पहले दिन नहाय खाय होता है, दूसरे दिन खरना किया जाता है, तीसरे दिन सूर्य को संध्या अर्घ्य दिया जाता है और चौथा यानी कि अंतिम दिन उषा अर्घ्य दिया जाता है. लेकिन लोगों के मन में यह सवाल उठता होगा की कौन-कौन लोग अर्घ्य दे सकता है. जानते है ये सवाल का जवाब देवघर के ज्योतिषाचार्य से?
देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने Bharat.one के संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा 25 अक्टूबर से शुरू होगी. इसका समापन 28 अक्टूबर को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ होगा. छठ पूजा हर साल कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से सप्तमी तिथि तक चार दिनों तक चलने वाला महापर्व है. छठ पूजा 25 अक्टूबर 2025, शनिवार नहाय-खाय, 26 अक्टूबर 2025 रविवार खरना, 27 अक्टूबर 2025 सोमवार संध्या, अर्घ्य 28 अक्तूबर 2025, मंगलवार सुबह अर्घ्य के साथ ही इस पर्व का समापन हो जाएगा.
छठ पूजा में कौन-कौन अर्घ्य दे सकता है
ज्योतिषाचार्य बताते है की वैसे तो छठ पूजा में पुरुष, महिलाएं, बच्चे बुजुर्ग सभी लोग अर्घ्य दे सकते है. लेकिन अर्घ्य देने के लिए नियम विधि से रहना पड़ता है. उपवास में रहकर अर्घ्य देना शुभ होता है. वहीं महिलाएं व्रती होती है वो अर्घ्य नहीं देती है. महिलाएं व्रती बनकर भगवान सूर्य की आराधना कर सकती है. इसके साथ ही बच्चे जो 04 साल से नीचे हो वो अर्घ्य नहीं दे सकती है. साथ ही जिनके घर में सूतक हो या ज्यादा बीमार हो या जिन युवतियों का मासिक धर्म हो वो भी अर्घ्य नहीं दे सकती है.
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें