Home Dharma chhati par baal waale or bina baal waale ladke mard kaise hote...

chhati par baal waale or bina baal waale ladke mard kaise hote hai | छाती पर बाल वाले और बिना बाल वाले लड़के कैसे होते हैं? सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पंडितजी से जानें

0


Last Updated:

सीने पर बाल वाले और बिना बाल वाले लड़के कैसे होते हैं, एक पॉडकास्ट में पंडितजी यह बता रहे हैं. पंडितजी की यह बात सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. पंडितजी ने बारिकी से अपनी बात रखी और दोनों लोगों के व्यवहार और व्यक्तित्व के बारे में बताया है. आइए जानते हैं सोशल मीडियो पर वायरल हो रही पंडितजी ने क्या कहा…

ख़बरें फटाफट

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पंडितजी ने बाल वाले लड़के कैसे होते हैं और बिना बाल वाले लड़के कैसे होते हैं, इसके बारे में बताया है. ज्योतिष की पारंपरिक मान्यताओं में शरीर के हर हिस्से की बनावट और प्रकृति को ग्रहों के प्रभाव से जोड़ा गया है. इसी वजह से सीने पर बाल भी व्यक्ति के स्वभाव, सोच और क्षमता के खास संकेत माने जाते हैं. आपने भी देखा होगा कि किसी के सीने पर बाल होते हैं तो किसी के पर नहीं. तो आप पंडितजी की बात सुनकर इनके व्यवहार और व्यक्तित्व के बारे में भी जान सकते हैं. लेकिन क्या सच में शरीर पर बालों का ज्योतिष से कोई रिश्ता माना जाता है? आइए जानते हैं….

वायरल वीडियो में पंडितजी ने क्या कहा?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पंडितजी बता रहे हैं कि जिसके सीने पर बाल होते हैं और जिसके नहीं होते हैं, वह इंसान कैसा होता है. उन्होंने वायरल वीडियो में कहा – वैसे तो जितने लड़के मर्द होते हैं, उनके सीने पर बाल जरूर आते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिनके सीने पर बाल नहीं आते हैं. याद रखना ये इंसान के साथ जो प्रारब्ध का कारक जुड़ा हुआ है, जिसकी वजह से उसके सीने पर बाल नहीं है. सीने पर बाल होना मर्दागंनी को प्रस्तुत करता है.

कैसे होते हैं सीने पर बाल वाले लड़के?
जिस इंसान के सीने पर बाल होते हैं, वह लड़का काफी प्रतिभाशाली होता है. अपनी बात पर अडिग रहता है, हालांकि कभी कभी यह हट उसके लिए परेशानी का कारण भी बन जाता है और सबसे अलग भी कर सकता है. यह लड़का जो बोलता है, वह करता है. लोगों के बीच में अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा को बचाता है. ज्योतिष के अनुसार, जिन लोगों के सीने पर घने बाल होते हैं, उन्हें मजबूत फैसला लेने वाला और हिम्मती माना जाता है. लेकिन बाहरी रूप से भले ही रफ-टफ लगें, लेकिन दिल के स्तर पर ये लोग बहुत जल्दी रोने वाले, केयरिंग और अपनापन दिखाने वाले होते हैं. रिश्तों में वफादार और भरोसेमंद माने जाते हैं.

कैसे होते हैं सीने पर बिना बाल वाले लड़के?
वहीं जिस लड़के के सीने पर बाल नहीं होते हैं, वे लोगों के केयर नहीं करता, वादों का पक्का नहीं होता. अपनी बात से मुकर जाता है. हर किसी को बेकफूफ समझता है. खुद को ही महान समझता है. अंधों में काना राजा होता है, दूसरों को बेकफूफ समझते समझते, खुद की बेकफूफ उसको दिखाई नहीं पड़ती. अपनी मर्दांगनी को भूल चुका होता है, कर्तव्यों को भूल चुका होता है. पंडितजी ने आगे कहा कि उसको लगता है कि वह बड़ा आत्मविश्वासी है लेकिन असल में इसका आत्मविश्वास लोगों के सामने खो जाता है. लोगों की चापलूसी करना, लोगों के साथ मिलकर बनाकर रखना, ऐसा उसका स्वभाव होता है.

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

छाती पर बाल वाले और बिना बाल वाले लड़के कैसे होते हैं? पंडितजी से जानें

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version