Home Dharma Delhi Chhath Puja Ghat: दिल्ली-NCR के 5 खूबसूरत छठ घाट, यहां धूमधाम...

Delhi Chhath Puja Ghat: दिल्ली-NCR के 5 खूबसूरत छठ घाट, यहां धूमधाम से मनाया जाता है महापर्व, देखें Photos

0


Last Updated:

Delhi Chhath Puja Famous Ghat: दिल्ली-NCR में ITO यमुना घाट, नोएडा स्डेडियम घाट, कालिंदी कुंज घाट, वजीराबाद ब्रिज घाट समेत कई जगह छठ पूजा प्रसिद्ध है, इस बार यमुना घाट पर 20 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर बनेगा.

यमुना घाट: ITO दिल्ली में छठ पूजा के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है. हर साल लाखों की तादाद में यहां पर भक्त आते हैं. सरकार यहां पर खासी अच्छी तैयारी भी रखती है. इस घाट पर कई आर्टिफिशियल घाट बनाए जाते हैं. जहां पर छठ पूजा होती है. ताकि छठ पूजा में इस्तेमाल होने वाली सामग्री यमुना में न जाए.

नोएडा स्डेडियम घाट: नोएडा के सेक्टर 21A में है हर साल यहां पर आर्टिफिशियल घाट बनाया जाता है, जहां पर आकर लोग छठ पूजा करते हैं. यह दिल्ली-NCR के सबसे प्रसिद्ध छठ पूजा के स्थानों में से एक स्थान है.

कालिंदी कुंज घाट:  दिल्ली के छठ पूजा स्थानों में कालिंदी कुंज घाट छठ पूजा में सबसे प्रमुख स्थान माना जाता है. जहां पर लाखों लोग आकर छठ पूजा करते हैं. इस जगह पर आप यदि छठ पूजा के दिन जाएंगे, तो आप यहां का नजारा देखते ही रह जाएंगे.

कुदेसिया घाट: दिल्ली में छठ पूजा के उन स्थानों में से एक स्थान है. जहां पर ज्यादातर लोग जाना पसंद करते हैं, खासकर इस घाट पर सफाई का इंतजाम जिस तरह से किया जाता है. इसी वजह से लोग ज्यादा यहां पर जाते हैं. यह घाट कश्मीरी गेट के पास लद्दाख बुध विहार कॉलोनी, सिविल लाइन्स में है.

वजीराबाद ब्रिज घाट: दिल्ली में छठ पूजा के सबसे प्रसिद्ध स्थानों में से एक स्थान दिल्ली का वजीराबाद ब्रिज घाट भी है. इस घाट के आसपास के इलाकों में पूर्वांचली लोग काफी ज्यादा तादाद में रहते हैं. इसलिए छठ पूजा के दिनों में इस घाट पर काफी ज्यादा रौनक लगती है.

पालम पार्क: दिल्ली-NCR की उन जगहों में से एक है. जहां पर छठ पूजा का इंतजाम किया जाता है. इस जगह पर आर्टिफिशियल घाट बनाकर लोगों के लिए छठ पूजा की व्यवस्था की जाती है. यह जगह दिल्ली-NCR में डेल्टा -1, ग्रेटर नोएडा के इलाके में पड़ती है.

छठ मैया सूर्य घाट: दिल्ली में छठ पूजा के लिए इसलिए ज्यादा प्रसिद्ध है. क्योंकि इस घाट के आसपास पूर्वांचली लोग काफी ज्यादा रहते हैं. इसलिए इस घाट पर छठ पूजा के दिनों में काफी पूर्वांचली लोग छठ पूजा करने आते हैं, जिसके कारण यहां पर काफी सुंदर नजारा बनता है. यह घाट दिल्ली के बुराड़ी इलाके में पड़ता है.

दिल्ली-NCR की इन सब प्रसिद्ध छठ पूजों की जगहों के अलावा भी दिल्ली-NCR में हर विधानसभा और ब्लॉक में छठ पूजा की व्यवस्था की जाती है. इसलिए दिल्ली-NCR में हजारों ऐसी जगह है. जहां पर छठ पूजा के दिनों में छठ पूजा की जाती है. वहीं, इस बार सूत्रों के हवाले से यह भी खबर मिल रही है कि इस बार हरियाणा से लेकर दिल्ली तक यमुना घाट पर 20 किलोमीटर लंबा एक कॉरिडोर बनाया जाएगा. जहां पर छठ पूजा की जाएगी.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

दिल्ली-NCR के 5 खूबसूरत छठ घाट, यहां धूमधाम से मनाया जाता है महापर्व

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version