Home Dharma Dhanteras 2024: धनतेरस के दिन करें ये उपाय, परिवार में किसी भी...

Dhanteras 2024: धनतेरस के दिन करें ये उपाय, परिवार में किसी भी नहीं होगी अकाल मृत्यु, इन धातुओं को खरीदे

0


कोटा. धनतेरस उपाय 2024: धनतेरस का पर्व धन, धान्य, स्वास्थ्य और समृद्धि की प्राप्ति के लिए विशेष महत्व रखता है. धार्मिक और पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान धन्वंतरि और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है, जो व्यक्ति के जीवन को समृद्धि और स्वास्थ्य का आशीर्वाद देते हैं. धनतेरस पर किए गए उपाय व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं.

एस्ट्रो कविता जांगिड़ ने बताया कि धनतेरस के दिन एक उपाय को करने से घर में कभी भी किसी भी व्यक्ति की अकाल मृत्यु नहीं होती. धनतेरस के दिन प्रदोष काल में घर के मुख्य द्वार पर यमदेव का स्मरण करके दक्षिण मुख होकर अन्न की ढेरी पर सरसों के तेल का 4 मुखी दीपक स्थापित करें. यह दीपक मृत्यु के देवता यमदेव के लिए प्रज्वलित किया जाता है. इसलिए दीपक को प्रज्वलित करते समय यमदेव से प्रार्थना करें कि आप घर के सभी सदस्य पर अपनी दया दृष्टि बनाए रखें और घर के किसी भी सदस्य की अकाल मृत्यु ना हो.

स्वास्थ्य और दीर्घायु के माने जाते हैं देवता
एस्ट्रोलॉजर कविता जांगिड़ ने बताया कि धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि का पूजन विशेष लाभकारी माना गया है. भगवान धन्वंतरि समुद्र मंथन के दौरान अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे, इसलिए वे स्वास्थ्य और दीर्घायु के देवता माने जाते हैं. इस दिन भगवान धन्वंतरि की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर, पुष्प अर्पित कर और ‘ॐ धन्वंतरये नमः’ मंत्र का जाप करना चाहिए. इस उपाय से व्यक्ति के जीवन में स्वास्थ्य और रोग-मुक्ति का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

नए बर्तन और धातु खरीदना
एस्ट्रो कविता जांगिड़ ने बताया कि धनतेरस के दिन सोना, चांदी, बर्तन या अन्य धातु की चीजें खरीदना शुभ माना जाता है. माना जाता है कि इस दिन खरीदी गई धातु माता लक्ष्मी के घर आगमन का प्रतीक होती है और समृद्धि का वास होता है. अगर संभव हो तो चांदी का सिक्का या बर्तन खरीदें और इसे लक्ष्मी पूजन के दौरान शामिल करें, ताकि साल भर आपके घर में धन-धान्य की वृद्धि हो. धनतेरस पर झाड़ू खरीदें.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version