Last Updated:
Diwali Home Cleaning Tips: दीपावली से पहले घर की साफ-सफाई का विशेष महत्व है. शास्त्रों के अनुसार कुछ वस्तुएं है जो घर में नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाते हैं. ऐसे में इन्हें दीपावली से पहले निकाल देना चाहिए ताकि माता लक्ष्मी प्रसन्न हों और घर में सुख-समृद्धि का वास हो सके. इस खबर में जानिए वो चीजें कौन सी है.
Diwali Home Cleaning Tips: दीपों का महापर्व दीपावली नजदीक है. हर साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि पर यह पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन भगवान गणेश, माता लक्ष्मी और भगवान कुबेर की पूजा होती है. मान्यता है कि इनकी पूजा से धन, समृद्धि और खुशियों का आशीर्वाद मिलता है. इसलिए दीपावली से पहले हर घर में विशेष साफ-सफाई की जाती है ताकि माता लक्ष्मी का आगमन हो सके.
महंत शशिकांत दास की सलाह
राम कचहरी चारों धाम मंदिर के महंत शशिकांत दास का कहना है कि दीपावली से पहले घर की सफाई करना सिर्फ परंपरा ही नहीं बल्कि आध्यात्मिक दृष्टि से भी बेहद जरूरी है. उनका कहना है कि घर से कुछ वस्तुएं जरूर बाहर करनी चाहिए वरना माता लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं.
किन चीजों को दीपावली से पहले हटाना जरूरी है
1. टूटी-फूटी वस्तुएं
अगर घर में टूटे बर्तन, खराब फर्नीचर या कोई भी टूटा-सजावटी सामान है तो उसे तुरंत बाहर निकाल दें. ये वस्तुएं नकारात्मक ऊर्जा का कारण बनती हैं और घर के वातावरण को अशुभ करती हैं.
2. बेकार और अनुपयोगी सामान
अक्सर लोग ऐसी चीजें घर में रख लेते हैं जिनका कोई उपयोग नहीं होता. वास्तु शास्त्र के अनुसार, बेकार और अनुपयोगी सामान घर में नकारात्मक ऊर्जा फैलाता है. इसलिए दीपावली से पहले इन वस्तुओं को घर से बाहर करना जरूरी है.
4. सूखे और मुरझाए पौधे
घर में सुखे या मुरझाए पौधे रखना वास्तु दोष माना जाता है. यह भी नकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है. ऐसे पौधों को दीपावली से पहले हटा दें और उनकी जगह हरे-भरे पौधे लगाएं.
सीमा नाथ पांच साल से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं. मैने साह टाइम्स, उत्तरांचल दीप, न्यूज अपडेट भारत के साथ ही Bharat.one ( नेटवर्क 18) में काम किया है. वर्तमान में मैं News 18 (नेटवर्क 18) के साथ जुड़ी हूं… और पढ़ें