Last Updated:
Ganesh festival-देशभर में गणेश उत्सव का धूम आज से शुरू हो गयी है. ढोल नगाड़ों से स्वागत किया गया जाता है, पर नागपुर में ढोल नगा़ड़े वालों का ऐसा ग्रुप है, जिनकी डिग्रियां जानकर आप चौंक जाएंगे.

Ganesh Chaturthi. आज से गणेश उत्सव की धूम महाराष्ट्र के साथ-साथ पूरे देश में शुरू हो रही है. अगले दो से तीन दिन गणपति बप्पा का आगमन चलेगा. उनके स्वागत में हर पंडाल में ढोल नगाड़े बजते हैं. कई जगह ये ढोल लगाड़े वाले प्रोफेशन होते हैं यानी बैंड वाले. लेकिन नागपुर में एक ऐसा ग्रुप है जिनका काम कुछ दूसरा है, लेकिन इस दौरान ढोल नगाड़ों बजाते हैं, इनका वादन प्रोफेशनल को भी मात देता है और इनकी डिग्रियां जानकर आपकी आंखें फटी की फटी रही जाएंगी.

श्री राम राज्य ढोल तांसा मंडल के प्रमुख मंदार एम एस सुगवेकर व अन्य सदस्य.
ये हैं डिग्रियां
तीन महीने से प्रक्टिस
इस तरह करते हैं परफार्म