Home Dharma Ganesh festival-देशभर में गणेश उत्‍सव का धूम आज से शुरू हो गयी...

Ganesh festival-देशभर में गणेश उत्‍सव का धूम आज से शुरू हो गयी है. ढोल नगाड़ों से स्‍वागत किया गया जाता है, पर नागपुर में ढोल नगा़ड़े वालों का ऐसा ग्रुप है, जिनकी डिग्रियां जानकर आप चौंक जाएंगे.

0


Last Updated:






Ganesh festival-देशभर में गणेश उत्‍सव का धूम आज से शुरू हो गयी है. ढोल नगाड़ों से स्‍वागत किया गया जाता है, पर नागपुर में ढोल नगा़ड़े वालों का ऐसा ग्रुप है, जिनकी डिग्रियां जानकर आप चौंक जाएंगे.

गणेश उत्सव पर यहां बैंड वालों की डिग्रियां देख आंखें फटी की फटी रह जाएंगीतीन माह से अधिक समय से चल रही है प्रैक्टिस.

Ganesh Chaturthi. आज से गणेश उत्‍सव की धूम महाराष्‍ट्र के साथ-साथ पूरे देश में शुरू हो रही है. अगले दो से तीन दिन गणपति बप्‍पा का आगमन चलेगा. उनके स्‍वागत में हर पंडाल में ढोल नगाड़े बजते हैं. कई जगह ये ढोल लगाड़े वाले प्रोफेशन होते हैं यानी बैंड वाले. लेकिन नागपुर में एक ऐसा ग्रुप है जिनका काम कुछ दूसरा है, लेकिन इस दौरान ढोल नगाड़ों बजाते हैं, इनका वादन प्रोफेशनल को भी मात देता है और इनकी डिग्रियां जानकर आपकी आंखें फटी की फटी रही जाएंगी.

नागपुर में श्री राम राज्‍य ढोल तांसा मंडल नाम से 100 लोगों का ग्रुप है. जिसमें 18 साल से लेकर 50 साल के लोग हैं और महिला और पुरुष दोनों वर्ग शामिल है. इस मंडल के प्रमुख मंदार एम एस सुगवेकर ने बताया कि 2017 में इस ग्रुप का गठन किया गया था. तब से लगातार शहर भर में परफार्म कर रहे हैं. खास बात यह है कि इस ग्रुप में शामिल लोग अलग-अलग व्‍यवासाय से है, यानी कोई भी बाय प्रोफेशन बैंड ग्रुप से नहीं है, लेकिन ग्रुप का हर सदस्‍य बैंड वालों का मात दे सकता है. इनकी डिग्रियां देखकर आप भी चौंक जाएंगे.
श्री राम राज्‍य ढोल तांसा मंडल के प्रमुख मंदार एम एस सुगवेकर व अन्‍य सदस्‍य.

ये हैं डिग्रियां

मंदार एम एस सुगवेकर ने बताया कि इस ग्रुप में डाक्‍टर से लेकर इंजीनियर और बैंकर से लेकिन शिक्षक, सरकारी कर्मचारी सभी प्रोफेशन से जुड़े लोग है. इनमें से कई उच्‍च पदों पर भी तैनात हैं. लेकिन वादन करते देख आपको जरा सा भी अहसास नहीं होगा कि ये सभी अलग अलग प्रोफेशन वाले हैं और ऊंचे ओहदे पर तैनात हैं.

तीन महीने से प्रक्टिस

इन तीनों की तीन महीसे से प्रैक्टिस चल रही है. रोजाना शाम को 2 घंटे प्रैक्टिस करते हैं, जिसमें सभी सदस्‍य जुटते हैं. इस वजह से ग्रुप प्रोग्राम में बेहतर परफार्म करते हैं. इस ग्रुप की शहर भर में खूब डिमांड रहती है.

इस तरह करते हैं परफार्म

ग्रुप पहले तीन दिन आगमन के लिए परफार्म करता है, इसके बाद स्‍टेज परफार्म होता है. अंत में विसर्जन के दौरान दौरान जुलूस के लिए परफार्म करते हैं, जो एक छह घंटे का होता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

गणेश उत्सव पर यहां बैंड वालों की डिग्रियां देख आंखें फटी की फटी रह जाएंगी

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version