Home Dharma Gufa Wala Mandir Baghpat: मन्नत पूरी करने वाला वो चमत्कारी मंदिर…जहां आज...

Gufa Wala Mandir Baghpat: मन्नत पूरी करने वाला वो चमत्कारी मंदिर…जहां आज तक कभी नहीं गिरे ओले, आखिर किसने दिया था वरदान?

0


Last Updated:

Gufa Wala Mandir Baghpat: यूपी में बहुत अनोखे मंदिर हैं. एक मंदिर तो इतना अनोखा कि यहां तक कभी ओले ही नहीं गिरे. जानें इस मंदिर का नाम और पूरी कहानी.

X

बागपत का गुफा बाबा मंदिर। 

हाइलाइट्स

  • गुफा वाला मंदिर बागपत में स्थित है.
  • मंदिर के आसपास कभी ओले नहीं गिरते.
  • यहां मांगी गई हर मुराद पूरी होती है.

Gufa Wala Mandir Baghpat: बेहद खास गुफा वाला मंदिर बागपत जिला मुख्यालय से चन्द किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. सैकड़ों साल पुराना है. यह मंदिर नेशनल हाईवे 709 बी पर बागपत और सरूरपुर के बीच मे स्थित है. होली, दिवाली और शिवरात्रि पर दूर-दूर से लोग यहां जलाभिषेक करने आते हैं. इसके अतिरिक्त प्रत्येक रविवार को भी गुफा वाला मंदिर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं.

गुफा वाले मंदिर का इतिहास
गुफा वाला मंदिर सैकड़ों साल पुराना बताया जाता है. 150 साल पहले एक सिद्ध बाबा साधना करते थे. मान्यता है कि बाबा को एक शरीर से दूसरे शरीर मे प्रवेश करने की सिद्धि प्राप्त थी. एक बार बाबा ने अपने शरीर को छोड़ कर सूक्ष्म रूप मे कहीं चले गए और सरूरपुर के एक व्यक्ति को अपने शरीर की देखभाल के लिए सौंप दिया. उस व्यक्ति ने कुछ दिन बाबा के शरीर की देखभाल की और कुछ दिनों के बाद बाबा के भौतिक शरीर को समाधि दे दी.

जब बाबा लौटे तो उन्होंने पाया कि उनके भौतिक शरीर को समाधि दे दी गयी है. तो बाबा को बहुत क्रोध आया और उन्होंने उस व्यक्ति को श्राप दे दिया और खुद समाधि मे समा गए.

इस मंदिर में नहीं होती ओलावृष्टि
गुफा वाला मंदिर और आस पास औलें नही गिरते है. कहा जाता है आस पास के किसानों और चरवाहों ने बाबा से कहा कि बाबा ओलावृष्टि के कारण उनका बहुत नुकसान हो रहा है. तब बाबा ने वरदान दिया कि मन्दिर के आस पास अब कभी औले नहीं गिरेंगे.

इसे भी पढ़ें  – नाराज पितरों को करना है शांत, तो इस मंदिर में करें पूजा, चार धाम के बराबर मिलता है फल!

बाबा जब साधना करते थे तब एक भैंसा बाबा की साधना मे बार बार विघ्न डालता था. बाबा ने क्रोध मे आकर भैंसे को चिमटा मार दिया और मंत्रो से भैंसे को श्राप दे दिया. कहते है कि वह भैंसा कुछ दूर जा कर गिर गया और पत्थर मे परिवर्तित हो गया. पत्थर का वह भैंसा आज भी मौजूद है और श्रद्धालु यहां पूजा अर्चना करने आते हैं.

हर मुराद होती है पूरी
पुजारी पंडित कृष्ण मोहन ने बताया कि मंदिर की एक किलोमीटर तक के दायरे में ओलावृष्टि नहीं होती है. बाबा के मंदिर में पूजा अर्चना करने से प्रत्येक मनोकामना पूर्ण होती है. यह मंदिर भक्तों की आस्था का बड़ा केंद्र है. यहां भक्त बड़ी संख्या में पूजा अर्चना करते हैं और होली पर यहां हजारों की संख्या में लोग पहुंच कर पूजा अर्चना करते हैं. यहां मांगी गई प्रत्येक मुराद जरूर पूरी होती है.

homedharm

मन्नत पूरी करने वाला वो चमत्कारी मंदिर…जहां आज तक कभी नहीं गिरे ओले

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version