Hanuman Ji Signs Of Blessing: हिन्दू धर्म में अगर किसी देवता को सबसे ज्यादा जागृत और जीवंत माना गया है, तो वो हैं हनुमान जी. उन्हें “संजीवनी शक्ति” का प्रतीक भी कहा जाता है क्योंकि उनकी पूजा करने वाला व्यक्ति न सिर्फ आत्मविश्वासी बनता है बल्कि उसके जीवन से डर, निराशा और बाधाएं दूर होने लगती हैं. ऐसा कहा जाता है कि बजरंगबली कभी अपने सच्चे भक्त को खाली हाथ नहीं लौटाते, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब हनुमान जी अपने भक्त से प्रसन्न होते हैं, तो उसके जीवन में कुछ खास संकेत दिखने लगते हैं? ज्योतिष शास्त्र और धर्म ग्रंथों में बताया गया है कि जब भगवान हनुमान खुश होते हैं, तो वे अलग-अलग तरीकों से अपनी उपस्थिति का अहसास कराते हैं. कभी सपनों के जरिए, तो कभी कर्मों के जरिए. इन संकेतों को अगर समझ लिया जाए, तो इंसान के जीवन में सकारात्मक बदलाव आने लगते हैं. आज हम जानेंगे भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से ऐसे ही ज्योतिषीय और आध्यात्मिक संकेत, जिनसे पता चलता है कि हनुमान जी आपसे खुश हैं और अपनी कृपा बरसा रहे हैं.
1. हाथों में मंगल रेखा का साफ दिखना
ज्योतिष के अनुसार, हनुमान जी का सीधा संबंध ग्रह मंगल से है, अगर किसी व्यक्ति के हाथ में मंगल रेखा साफ दिखाई देने लगे, तो इसे बहुत शुभ माना जाता है, ये रेखा सामान्यतः हर किसी को नहीं दिखती, लेकिन जिस दिन ये आपके हाथों पर साफ नजर आए, तो समझ लीजिए बजरंगबली की कृपा आप पर बरस रही है. मंगलवार को अगर आप हनुमान जी के नाम का जाप करें और लाल चोला चढ़ाएं, तो ये प्रभाव और भी बढ़ जाता है.
2. कुंडली में मजबूत मंगल योग बनना
अगर आपकी कुंडली में मंगल ग्रह मेष, वृश्चिक या मकर राशि में है और साथ में सूर्य और बुध एक ही स्थान पर बैठे हैं, तो ये “मंगल नेका योग” बनाता है. यह योग संकेत देता है कि हनुमान जी आपसे प्रसन्न हैं, और आपके काम बनना शुरू हो जाएंगे. ऐसा व्यक्ति मानसिक रूप से मजबूत, आत्मविश्वासी और निर्णय लेने में साहसी होता है, ये सब हनुमान जी की ही कृपा मानी जाती है.

3. आंखों की रोशनी और निडर स्वभाव
अगर आपकी आंखों की रौशनी हमेशा ठीक रहती है, और आप किसी भी स्थिति में डरते नहीं हैं, तो ये भी बजरंगबली के आशीर्वाद का संकेत है. ज्योतिष में कहा गया है कि जिन लोगों का मंगल ग्रह मजबूत होता है, उनकी आंखें स्वस्थ रहती हैं और स्वभाव निडर होता है. डर का खत्म हो जाना हनुमान जी की कृपा का सीधा संकेत है, चाहे आप उनके भक्त हों या नहीं.
4. सपनों में हनुमान जी या श्रीराम का दर्शन होना
कई बार हनुमान जी अपने भक्तों को सपनों में दर्शन देते हैं, अगर आपको सपने में हनुमान जी या श्रीराम हंसते हुए दिखें, तो ये बहुत शुभ संकेत है, ये बताता है कि भगवान आपसे खुश हैं और आपकी हर परेशानी को दूर करने में लगे हैं. ऐसा सपना आने के बाद जीवन में कोई बड़ा सकारात्मक बदलाव जरूर आता है.
5. घर में रामायण पाठ या भक्ति माहौल बना रहना
अगर आपके घर में रोजाना रामायण का पाठ होता है, श्रीराम के भजन बजते हैं या हनुमान चालीसा का नियमित पाठ किया जाता है, तो उस घर में खुद हनुमान जी की उपस्थिति बनी रहती है. वहां शांति, सुख और समृद्धि का वातावरण होता है. कहा जाता है कि जहां हनुमान जी की आराधना होती है, वहां किसी तरह की नकारात्मक ऊर्जा नहीं टिकती.
6. विनम्र स्वभाव और अच्छे कर्म करना
अगर आप स्वभाव से विनम्र हैं, लोगों की मदद करते हैं, और किसी का बुरा नहीं सोचते, तो ये भी इस बात का संकेत है कि हनुमान जी आपके साथ हैं. वे हमेशा अपने सच्चे, निष्कपट और सेवा भाव रखने वाले भक्तों से खुश रहते हैं. जो व्यक्ति दूसरों का भला सोचता है, उसे हनुमान जी हर मुश्किल में सही रास्ता दिखाते हैं.