Last Updated:
Happy Diwali 2025 Wishes: खुशियों और दीपों का पर्व आज यानी 20 अक्तूबर दिन सोमवार हो है. इस दिन हम एक-दूसरे से प्यार बांटते हैं. हम सभी को वॉट्सऐप, फेसबुक के जरिए भी बधाई संदेश भेजते हैं. ऐसे में कई बार यह भी होता है कि हमें समझ नहीं आता है कि हम लोगों से क्या मैसेज शेयर करें. अब आपको इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको कुछ ऐसे ही मैसेज बताने जा रहे हैं जिसे आप फेसबुक, WhatsApp पर साझा कर सकते हैं.
कुमकुम भरे कदमों से, आएं लक्ष्मी जी आपके द्वार,
सुख-संपत्ति मिले आपको अपार,
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं करें हमसे स्वीकार.
Happy Diwali 2025
आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती से,
दौलत मिले लक्ष्मी से,
खुशियां मिले रब से,
प्यार मिले सब से,
यही दुआ है हमारे दिल से!
Happy Diwali 2025
सोने के रथ और चांदनी की पालकी,
मां लक्ष्मी हर मन्नत पूरी करें आपकी
Happy Diwali 2025
दीप जलते जगमगाते रहें,
हम आपको, आप हमें
याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है,
दुआ है हमारी कि,
आप चांद की तरह
जगमगाते रहें,
दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं!
Happy Diwali 2025
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए,
लिए साथ सीता मैया, श्री राम आएं,
हर शहर और गांव लगे अयोध्या हो,
और हर गली, द्वार पर हम दीप जलाएं.
दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं!
Happy Diwali 2025
आया-आया दिवाली का त्योहार लाया,
संग अपने खुशियों की सौगात लाया.
दीपावली के पावन पर्व पर आपकी हर मनोकामना पूरी हो!
Happy Diwali 2025
रंगोली बना कर, फूल सजा कर
दीये जला कर, मिठाई खा कर
खुशियां आज मनाना जी
हमारा मैसेज पढ़कर आप जरूर मुस्कुराना जी
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Diwali 2025
दिवाली आई, संग खुशियां लाई
मैसेज का हमारे अब कर दो रिप्लाई
क्योंकि इसी में है आपकी भलाई
देखो आपके चेहरे पर अब है मुस्कान आई.
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Diwali 2025
गणेश-लक्ष्मी का हो घर में वास,
बांटें खुशियां, त्योहार पर रहें अपनों का साथ,
भगवान राम को करके याद…
दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Diwali 2025
धन की वर्षा हो इतनी कि, हर जगह आपका नाम हो…
दिन रात आपको व्यापार में लाभ हो, यही शुभकामना है हमारी
ये दीवाली आपके लिए खास हो…
हैप्पी दीवाली 2025