बहुत सारे लोगों का सपना होता है कि वे विदेश जाएं, विदेश में नौकरी करें या विदेश में जाकर बस जाएं, वहां की नागरिकता लेकर वहीं पर जीवन व्यतीत करें. कई लोगों का यह सपना पूरा हो जाता है और कुछ लोगों का सपना केवल सपना ही बनकर रह जाता है. यदि आप भी विदेश जाने का सपना देख रहे हैं तो आपको अपने हाथ की रेखाएं देखनी चाहिए. हाथ की रेखाओं से आप जान सकते हैं कि आपके लिए विदेश यात्रा का योग है या नहीं? हस्तरेखा शास्त्र से जानते हैं कि हथेली में विदेश जाने की रेखा कहां होती है?
हाथ में विदेश जाने की रेखा
1. अपने हाथ की किसी भी हथेली, दाएं या बाएं को देख सकते हैं. यदि आपके हाथ में अंगूठे और तर्जनी अंगुली के नीचे मध्य हिस्से निकलने वाली जीवन रेखा मणिबंध यानि कलाई के पास जाकर दो भागों में बंट जाती है, यानि की उल्टा V शेप बनाती है तो आप यकीन मानें कि आपके हाथ में विदेश जाने की रेखा है. आप अपने जीवन में विदेश यात्रा जरूर करेंगे. यह यात्रा लंबे या कम समय की हो सकती है.
2. आपकी हथेली में चंद्र पर्वत से निकलने वाली सीधी और स्पष्ट रेखाएं विदेश यात्रा का असल योग बनाती हैं. आप अपनी हथेली के चंद्र पर्वत को ध्यान से देखें. यदि चंद्र पर्वत से 1 या 1 से अधिक सीधी रेखाएं निकलती हैं तो आपके विदेश यात्रा का पूरा योग है. ऐसे लोगों को विदेश यात्रा के लिए बहुत मेहनत करने की जरूरत नहीं होती है. ऐसे लोगों की विदेश में बसने, विवाह और जीवन यापन करने की संभावना अधिक होती है.
3. यदि आपकी हथेली के गुरु पर्वत पर कोई सीधी और स्पष्ट रेखा तर्जनी अंगुली से निकलकर नीचे की ओर आती है तो यह बहुत ही शुभ होती है. इसमें बुध पर्वत का उभरा होना और लालिमा युक्त होना जरूरी होता है. यह रेखा भी विदेश में जाकर धन कमाने का योग बनाती है. ये लोग विदेश से बहुत अच्छा पैसा कमाते हैं. यदि जीवन रेखा के नीचे की ओर उल्टा V शेप बना हो और गुरु पर्वत पर यह रेखा हो तो आपके लिए सोने पर सुहागा जैसे होगा. आप विदेश में जाकर बहुत पैसा कमाएंगे.
उल्टा V शेप विदेश यात्रा का योग बनाता है, लेकिन गुरु पर्वत की सीधी रेखा व्यक्ति को मालामाल करती है. जो लोग विदेश में बसने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए इस रेखा का होना बहुत महत्वपूर्ण है. यह विदेश में रहने का योग बनाती है.
5. यदि चंद्र पर्वत से निकलने वाली सीधी और स्पष्ट रेखा आपके भाग्य रेखा को जाकर छू देती है तो आपका भाग्य विदेश से जुड़ा है. आपकी किस्मत विदेश में ही चमकेगी.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)