Home Dharma Holashtak 2025: कब से लग रहा है होलाष्टक? भूलकर भी न करें...

Holashtak 2025: कब से लग रहा है होलाष्टक? भूलकर भी न करें ये शुभ काम…अर्थ का हो जाएगा अनर्थ!

0


Last Updated:

Holashtak 2025: होली का त्योहार पूरे देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है. उसके कुछ दिन पहले होलास्टक लग जाता है.इस दौरान कोई शुभ कार्य करना शास्त्रों मे वर्जित बताए गए है.आइए उज्जैन के आचार्य से जानते है क्यों नह…और पढ़ें

X

कब से शुरू हो रहा है होलास्टक 

हाइलाइट्स

  • होलाष्टक 7 मार्च से 13 मार्च 2025 तक रहेगा.
  • होलाष्टक में कोई भी शुभ कार्य करना वर्जित है.
  • होलाष्टक के दौरान शादी, मुंडन, गृह प्रवेश न करें.

शुभम मरमट / उज्जैन. होली का पर्व लोग उत्साह से मनाते हैं. इस पर्व का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है. लेकिन, होली से आठ दिन पहले होलाष्टक भी शुरू हो जाता है. होलाष्टक को अशुभ माना गया है. इन दिनों में कोई भी शुभ कार्य करने की मनाही होती है. इस बार बार यह होलास्टक कब से शुरू और कब खत्म हो रहा है. आइए जानते है उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज से.

कब से लग रहा है होलास्टक

वैदिक पंचांग के अनुसार, इस बार होलाष्टक की शुरुआत 07 मार्च से हो रही है.वहीं, इसका समापन होलिका दहन के दिन पहले यानी 13 मार्च 2025 को होगा.इसके अगले दिन यानी 14 मार्च को देशभर में होली का पर्व मनाया जाएगा.

कब है मनाई जाएगी होली

वैदिक पंचांग के अनुसार होलिका दहन पूर्णिमा को किया जाता है. इस साल होलिका दहन 13 मार्च की रात्रि में किया जाएगा. फाल्गुन पूर्णिमा तिथि 13 मार्च को सुबह 10 बजकर 35 मिनट से शुरू होकर 14 मार्च को दोपहर 12 बजकर 23 मिनट तक रहेगी. ऐसे में 13 मार्च को होलिका दहन होगा और 14 मार्च को होली का पर्व देशभर में मनाया जाएगा. हालांकि इस बार होली पर भद्रा का भी साया माना जा रहा है.

होलाष्टक के दौरान क्यों नहीं करते शुभ कार्य
धार्मिक शास्त्रों के अनुसार, होलाष्टक के समय ग्रह अशुभ माने जाते हैं. इस समय ग्रहों की स्थिति शुभ कार्यों के लिए अनुकूल नहीं मानी जाता है.इस दौरान किए गए कार्य केवल बाधाएं उत्पन्न करते हैं. इसलिए होलाष्टक के दौरान कोई भी शुभ कार्य करना निषिद्ध है.

होलाष्टक के दौरान कौन से कार्य वर्जित

होलाष्टक के दौरान शादी, मुंडन, गृह प्रवेश, बच्चे का नामकरण आदि जैसे मांगलिक और शुभ कार्यों को करने से बचना चाहिए.होलाष्टक में घर का निर्माण या गृह प्रवेश नहीं किया जाता है. अगर आप नए घर में प्रवेश करने की सोच रहे हैं तो इसे होलाष्टक के बाद करें. होलाष्टक के दौरान सोना-चांदी, वाहन आदि खरीदने की मनाही होती है.और होलाष्टक के दौरान किसी भी नए व्यापार या काम की शुरुआत से बचना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे आपके काम में रुकावटें आ सकती हैं.होलाष्टक के दौरान शादी, मुंडन, छेदन जैसे संस्कारों से बचना चाहिए.

homedharm

कब से लग रहा है होलाष्टक? भूलकर भी न करें ये शुभ काम…अर्थ का हो जाएगा अनर्थ

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version