Home Dharma Holi Ke Totke: होली पर करें ये 5 आसान उपाय, कई बीमारियों...

Holi Ke Totke: होली पर करें ये 5 आसान उपाय, कई बीमारियों से मिलेगी निजात, धन-लाभ के भी बन सकते योग

0


Last Updated:

Holi Ke Totke : होली पर मिट्टी के घड़े में नारियल रखकर जल प्रवाह करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. नकारात्मक शक्तियों से बचने के लिए नारियल, काले तिल और पीली सरसों जलती होलिका में डालें.

होली पर करें ये 5 उपाय, कई बीमारियों से मिलेगी निजात, धन-लाभ के भी बन सकते योग

होली की राख से उपाय

हाइलाइट्स

  • होली पर नारियल जल प्रवाह से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.
  • फिटकरी का पोछा लगाने से धन आकर्षित होता है.
  • नकारात्मक शक्तियों से बचाव हेतु होलिका में नारियल, काले तिल, पीली सरसों डालें.

Holi Ke Totke : होली का त्योहार है हर व्यक्ति होली के त्यौहार पर अपने जीवन में खुशहाली की कामना करता है. होली जैसे त्यौहार किसी भी टोटका औऱ ज्योतिष उपाय आदि के लिये बहुत ही सही समय होता है. नकारात्मक शक्ति, कर्ज, धनप्राप्ति के साथ नजर दोष आदि से छुटकारा पाने के लिये होली के दिन ये उपाय कर लेने से आपके जीवन में खुशहाली आ जाएगी. जानते हैं इन उपायों के बारे में विस्तार से.

Astro Tips: इन ज्योतिष उपायों को करने से समाज में बढ़ेगा मान-सम्मान और रुतवा, एकबार शुरू करके तो देखें

  1. मिट्टी के घड़े पर लाल रंग से रंग कर उसके मुख पर मौली बांधकर यदि उसमें जाता वाला नारियल रखकर जल प्रवाह करते हैं तो हमारी आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत हो जाती है. साथ ही सभी प्रकार के कर्ज से छुटकारा मिलने लगता है. धीरे-धीरे व्यक्ति अमीर होना शुरू हो जाता है.
  2. होली के दिन रंग खेलने के बाद घर में फिटकरी का पोछा लगाने से धन आपकी तरफ चुंबक की तरह चला आता है. एक बाल्टी में पानी लेकर उसके अंदर थोड़ा फिटकरी का पाउडर डाल दें और उससे पोंछा करें.
  3. होली पर बहुत सी नकारात्मक शक्तियां सक्रिय रहती है. यदि आपको होली के आसपास किसी भी बात का डर लगा रहता है. तो एक सूखा नारियल,काले तिल, पीली सरसों एक साथ लेकर उसे सात बार अपने सिर के ऊपर से वार कर जलती हुई होलिका में डाल देने से समस्त प्रकार की परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है एवं सभी भय दूर हो जाते है.
  4. जब किसी छोटे बच्चों को नजर लग जाती है तो वह दूध पलटने लगता है अथवा पीना बंद कर देता है. परिवार के लोग चिंतित और परेशान हो जाते हैं. ऐसे में एक नींबू लें औऱ उसे इस तरह काटेंगे कि कटे वाले भाग में थोड़े काले तिल के कुछ दाने दवा दें. और फिर ऊपर से काला धागा लपेटकर उसे बालक के ऊपर सात बार उतार दें. इसके बाद इस नींबू को घर से दूर किसी निर्जन स्थान पर फेंक दें इस उपाय से शीघ्र लाभ होगा.
  5. घर में यदि कोई बीमार रहता है तो होलिका दहन की राख को बीमार व्यक्ति के शरीर पर छिड़क दें. इस उपाय के चमत्कार से बीमार व्यक्ति जल्द ही ठीक होने लगेगा.
homeastro

होली पर करें ये 5 उपाय, कई बीमारियों से मिलेगी निजात, धन-लाभ के भी बन सकते योग

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version