House Number Numerology : हम सभी के पास एक जगह होती है जहां हम खुश और आराम महसूस करते हैं. जब भी हम थका हुआ महसूस करते हैं, या हम पर बोझ महसूस करते हैं, तो हम बस यही सोचते हैं कि हम अपने घर कब वापस आएंगे. घर ही एकमात्र ऐसी जगह है जहां हम अच्छा और सहज महसूस करते हैं और यह एकमात्र जगह है जो हमारे जीवन में विभिन्न चीजों को परिभाषित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. हमें किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा या हमें कैसा भाग्य मिलने वाला है? यह हमारे घर के नंबर से भी तय होता है. इसलिए घर के नंबरों का महत्व बढ़ गया है. हमारे सामने आने वाला प्रत्येक अंक जादुई होता है क्योंकि उनका कोई अन्य महत्व होता है.
Neelam Gemstone Benefits: फकीर को भी करोड़पति बनाने की क्षमता रखता है यह रत्न! जानें इसे पहनने के फायदे
अंक ज्योतिष के अनुसार मकान संख्या : ज्योतिष की कई शाखाएं हैं. उन्हीं में से एक है अंक ज्योतिष. अंक ज्योतिष के अनुसार संख्या यानी कि नंबर का व्यक्ति के भाग्य से गहरा नाता होता है. घर, गाड़ी, दुकान आदि कोई भी चीज अंक ज्योतिष से उतनी ही जुड़ी होती है जितनी वास्तु या अन्य ज्योतिष गणनाओं से.ऐसे में आज हम अंक ज्योतिष के आधार पर ये बताने जा रहे हैं कि घर के लिए कौन से अंक शुभ होते हैं और कौन से अंक अशुभ यानी कि घर के लिए लकी-अनलकी नंबर्स का आंकलन. साथ ही, इन अंकों का आपके जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है.अंक ज्योतिष कहता है कि घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश न सिर्फ ग्रहों पर आधारित होता है बल्कि इसके लिए सही संख्या का होना भी आवश्यक है. अंक ज्योतिष में 1, 2, 3, 5, 6, 8 और 9 को उत्तम नंबर माना गया है.
अंक 1: अंक ज्योतिष के अनुसार, 1 नंबर नई शुरुआत के लिए जाना जाता है. यह शुरुआत नया घर लेने के लिए हो या विवाह (जल्दी विवाह के उपाय) बंधन में बंधने के लिए. जीवन की किसी भी नै शुरुआत में 1 नंबर महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इसके अलावा, एक नंबर तीव्र बुद्धि, लीडरशिप और फ्रीडम को भी दर्शाता है. ऐसे में अगर आपके घर का अंक 1 होगा तो आपके व्यक्तित्व में भी ये भी खूबियां पनपने लगेंगी.
अंक 2: अंक ज्योतिष में 2 नंबर को विवाह और रिलेशनशिप का प्रतीक समझा जाता है. 2 नंबर पर आपकी लव लाइफ डिपेंड होती है. साथ ही, 2 नंबर का मकान जीवन में संतुलन और सहयोग लेकर आता है.
अंक 3: अंक 3 की बात करें तो ज्योतिष में इस संख्या को धन-दौलत से जोड़कर देखा जाता है. इस नंबर का मकान व्यक्ति को सदैव संपन्न बनाए रखता है. घर के सदस्यों को धन लाभ कराता है और समाज में मान-प्रतिष्ठा भी बढ़ाता है.
अंक 5,6,8,9 :अंक ज्योतिष में 5 अंक को सफलता, 6 अंक को शांति (घर में शांति के लिए वास्तु टिप्स), 8 अंक को ऊर्जावान और समृद्धि एवं 9 अंक को प्रतिनिधित्व कारक के रूप में देखा जाता है. जिस भी व्यक्ति के पास इन अंकों में कोई नंबर वाला घर होता है. उसे अंक के हिसाब से जीवन में वह चीज अवश्य प्राप्त होती है और घर में भी उसी गुण का वास होता है.
कुंडली में खराब हैं ये ग्रह, तो खराब हो सकती है आपकी आंखें, होंगे इससे जुड़े रोग, जानें ज्योतिष उपाय
अंक 4 या 7 : अशुभ अंकों की बात करें तो अंक ज्योतिष में 4 नंबर को नुकसान प्रदायक माना जाता है तो वहीं, 7 को अकेलेपन का एहसास कराने वाला नंबर समझा जाता है. अगर आपके घर का नंबर भी 4 या 7 है या घर के नंबर को जोड़कर यह संख्या निकल रही है तो घबराएं नहीं बल्कि ज्योतिष के अनुसार कोई भी उपाय कर लें.
मकान नंबर का मूलांक कैसे निकालें : लोगों का मानना है कि ज्योतिष के अनुसार भाग्य के लिए अच्छे मकान नंबर का चयन करना चाहिए. इस आसान गणना से हम अपने घर का मूलांक जान सकते हैं. एक बार जब हम अपने घर के नंबर से अवगत हो जाते हैं.
उदाहरण के तौर पर मकान का नंबर A-994 बसंत विहार है
फिर घर का नंबर निकालने के लिए बस सभी अंक जोड़ें
9+9+4 = 22, 2+2 = 4
तो, मकान संख्या 4 है, यदि आपके घर के नंबर में वर्णमाला भी शामिल है, तो अंक ज्योतिष चार्ट को देखकर ही अंक जोड़ें 1+4 = 5
FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 10:17 IST
