Home Dharma Iron bracelet benefits। लोहे का कड़ा पहनने के नियम और फायदे

Iron bracelet benefits। लोहे का कड़ा पहनने के नियम और फायदे

0


Iron Bracelet Benefits: आपने कई लोगों को हाथ में कड़ा पहने देखा होगा कुछ गोल, कुछ चौड़े, कुछ डिजाइन वाले. देखने में ये बस एक फैशन एक्सेसरी लगता है, लेकिन असल में इसका रिश्ता हमारे ग्रहों और ऊर्जा से जुड़ा होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कड़ा पहनना सिर्फ दिखावे के लिए नहीं होता, बल्कि यह व्यक्ति की किस्मत, करियर, सेहत और मानसिक स्थिति पर असर डाल सकता है. खासकर लोहे का कड़ा (Iron Bracelet) बहुत प्रभावशाली माना गया है, क्योंकि इसका सीधा संबंध शनि देव से है. शनि को न्याय के देवता कहा गया है, जो कर्म के आधार पर फल देते हैं, अगर किसी की कुंडली में शनि से जुड़े दोष हों, तो लोहे का कड़ा पहनना बेहद लाभकारी माना जाता है. पर ये फायदा तभी मिलता है, जब इसे सही दिन, सही विधि और सही हाथ में पहना जाए. बहुत से लोग बिना जानकारी के कोई भी धातु का कड़ा पहन लेते हैं, जिससे उन्हें नुकसान भी झेलना पड़ सकता है. चलिए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से कि किन लोगों के लिए लोहे का कड़ा शुभ होता है, और इसे पहनते वक्त किन नियमों का पालन करना चाहिए ताकि इसका असर जल्दी और सही तरीके से दिखे.

ग्रहों से जुड़ा है कड़ा पहनने का रहस्य
ज्योतिष में हर धातु किसी न किसी ग्रह से जुड़ी होती है. सोना सूर्य से, चांदी चंद्रमा से, तांबा मंगल से और लोहा शनि ग्रह से जुड़ा माना जाता है. इसलिए अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि की स्थिति कमजोर हो, या शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या चल रही हो, तो लोहे का कड़ा धारण करना बेहद शुभ माना जाता है.

इसके अलावा, रत्न शास्त्र में भी कहा गया है कि कड़ा पहनने से ग्रहों की नकारात्मक ऊर्जा कम होती है और शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है. पुरुषों को इसे हमेशा दाएं हाथ में पहनना चाहिए, जबकि महिलाएं चाहें तो बाएं हाथ में भी पहन सकती हैं.

किन राशियों के लिए लोहे का कड़ा शुभ है
1. मकर राशि (Capricorn)
इस राशि के स्वामी खुद शनि देव हैं. मकर राशि वालों के लिए लोहे का कड़ा पहनना बहुत लाभदायक होता है. इससे व्यक्ति के काम में स्थिरता आती है, नौकरी में तरक्की और व्यापार में उन्नति होती है.

2. कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि के स्वामी भी शनि हैं. इस राशि के लोग अगर लोहे का कड़ा पहनें, तो उनके मन में आत्मविश्वास बढ़ता है, नकारात्मक विचार दूर होते हैं और कार्यों में सफलता मिलती है.

Generated image

3. कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के स्वामी बुध हैं, लेकिन बुध और शनि में मित्रता का भाव माना गया है. इसलिए इस राशि के लोग अगर शनि से कृपा चाहते हैं, तो लोहे का कड़ा उनके लिए भी शुभ फलदायी रहेगा.

लोहे का कड़ा पहनने के नियम
1. सही दिन: शनिवार का दिन सबसे शुभ माना जाता है क्योंकि यह शनि देव का दिन होता है.
2. सही नक्षत्र: रोहिणी, पुष्य, अनुराधा या उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र में कड़ा पहनना उत्तम माना गया है.
3. शुद्धिकरण: कड़ा पहनने से पहले उसे गंगाजल या गाय के दूध से शुद्ध करना जरूरी है.
4. मंत्र जाप: धारण करते समय “ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः” मंत्र का 108 बार जाप करें.
5. हाथ: पुरुष इसे दाएं हाथ में और महिलाएं बाएं हाथ में पहनें.
6. नीति: कभी भी किसी और का पहना हुआ कड़ा खुद न पहनें, इससे इसका असर खत्म हो जाता है.

आध्यात्मिक और मानसिक लाभ
लोहे का कड़ा पहनने से न सिर्फ ग्रहों का असर संतुलित होता है, बल्कि यह ऊर्जा को स्थिर करता है. माना जाता है कि यह व्यक्ति के अंदर की बेचैनी, डर और क्रोध को भी शांत करता है.
यह कड़ा व्यक्ति के आत्मविश्वास को बढ़ाता है और बुरे समय में मानसिक स्थिरता बनाए रखने में मदद करता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version