Last Updated:
Jail Jane Ki Rekha: हस्तरेखा शास्त्र की मदद से जान सकते हैं कि कौन सा व्यक्ति जेल जा सकता है या किस व्यक्ति पर कोर्ट केस हो सकता है. हाथ की रेखाओं से ये जानना संभव है. आइए जानते हैं कि हाथ में जेल जाने की रेखा और कोर्ट केस रेखा कहां होती है.
Jal Rekha In Hand: आपकी हथेली की रेखाएं आपके जीवन के कई पहलुओं के बारे में बताती हैं. हाथ की रेखाओं को देखकर व्यक्ति के भाग्य, धन, करियर, आयु, स्वास्थ्य आदि के बारे में जान सकते हैं. ऐसे ही हाथ की रेखा से यह भी जाना जा सकता है कि व्यक्ति कोर्ट केस में फंसेगा या उसे जेल की सजा हो सकती है. हाथ की रेखा से जान सकते हैं कि जेल जाने का योग है या नहीं? आज हम आपको बता रहे हैं कि हाथ में जेल जाने की रेखा कौन सी होती है.
हाथ में जेल जाने का योग
हस्तरेखा शास्त्र के विशेषज्ञ दर्शन पाठक का कहना है कि व्यक्ति के हाथ में धन रेखा होती है, उस धन रेखा से यह जाना जा सकता है कि व्यक्ति जेल जाएगा या नहीं? कई लोगों को पहले से ही डर सताने लगता है कि कहीं उनको जेल जाने की नौबत तो नहीं आएगी.
हस्तरेखा शास्त्र विशेषज्ञ पाठक बताते हैं कि जब किसी व्यक्ति के हाथ में धन रेखा टूटी-फूटी, बहुत ही कमजोर, बीच से गायब या फटी हुई होती है तो जीवन की उस अवस्था में व्यक्ति के लिए जेल जाने का योग बनता है.
जेल जाने के अलावा यह रेखा यह भी बताती है कि आपको कोई बड़ी धनि हानि हो सकती है. निवेश किया गया पैसा डूब सकता है या नौकरी जा सकती है, नौकरी में विभागीय जांच का सामना करना पड़ सकता है. खराब धन रेखा व्यक्ति के कंगाली का भी संकेत हो सकता है.
