Home Dharma Kali Haldi ke totke​। काली हल्दी के आसान टोटके

Kali Haldi ke totke​। काली हल्दी के आसान टोटके

0


Last Updated:

Kali Haldi ke totke​: काली हल्दी को केवल औषधि समझना इसकी असली शक्ति को कम आंकना होगा. ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के अनुसार, यह आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाने वाला एक मजबूत साधन है. इसके उपाय न केवल आर…और पढ़ें

Kali Haldi ke totke​: सुख-समृद्धि के लिए करें ये काली हल्दी के आसान टोटकेकाली हल्दी के टोटके
Kali Haldi ke totke​: हल्दी का नाम सुनते ही सबसे पहले दिमाग में पीली हल्दी का ख्याल आता है, जिसका इस्तेमाल हम सब्जी, दवा, पूजा-पाठ और हर शुभ काम में करते हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि हल्दी का एक और रूप होता है – काली हल्दी. यह दिखने में साधारण लग सकती है, लेकिन इसके चमत्कारी गुण इतने गहरे हैं कि अगर सही तरीके से इसका प्रयोग किया जाए, तो जीवन की कई मुश्किलें आसान हो सकती हैं. ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में काली हल्दी को बेहद शक्तिशाली माना गया है. यह न केवल आर्थिक संकट से मुक्ति दिलाती है, बल्कि घर में सुख-समृद्धि और बरकत भी बढ़ाती है. आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य रवि पराशर से काली हल्दी से जुड़े खास और आसान उपाय.

अनावश्यक खर्चों को रोकने का उपाय
आप अक्सर बेवजह खर्चों से परेशान रहते हैं, तो यह टोटका बेहद असरदार माना जाता है. शुक्रवार के दिन शुक्ल पक्ष में एक चांदी की डिब्बी लें और उसमें काली हल्दी, नागकेसर और सिंदूर रखें. अब इसे लक्ष्मी मंदिर में जाकर मां लक्ष्मी के चरणों में अर्पित करें. इसके बाद इसे घर लाकर उस जगह रखें, जहां आप धन रखते हैं. माना जाता है कि इससे धन की स्थिरता बनी रहती है और फिजूलखर्ची से छुटकारा मिलता है.

आर्थिक संकट दूर करने का उपाय
कहा जाता है कि जब गणेश चतुर्दशी, अमावस्या और शुक्रवार का योग एक साथ पड़ता है, तो उस दिन काली हल्दी का प्रयोग करने से बड़ा लाभ मिलता है. इसके लिए काली हल्दी और एक चांदी का सिक्का पीले कपड़े में लपेटकर अपने पूजा स्थान पर रखें. बाद में इसे अपनी तिजोरी में रख दें. यह उपाय धन की कमी को खत्म करता है और आर्थिक संकट से राहत दिलाता है.
व्यापार में तरक्की के लिए उपाय
यदि आप अपना व्यापार बढ़ाना चाहते हैं या नए अवसर पाना चाहते हैं, तो काली हल्दी से जुड़ा यह टोटका जरूर करें. महीने के पहले बुधवार को काली हल्दी को पीसकर उसमें केसर या किसी पवित्र नदी का जल मिलाकर पेस्ट बना लें. अब इससे अपने व्यापारिक स्थान या दुकान में स्वस्तिक का चिन्ह बनाएं. यह उपाय सकारात्मक ऊर्जा लाता है और व्यापार में तरक्की के नए रास्ते खोलता है.

धन वृद्धि का उपाय
गुरु-पुष्य नक्षत्र का समय धन संबंधित उपायों के लिए बेहद शुभ माना जाता है. इस योग में काली हल्दी को सिंदूर के साथ लाल कपड़े में लपेटकर अपने पूजा स्थान पर रखें. पूजा के बाद इसे तिजोरी या अलमारी में रख दें. कहा जाता है कि इससे घर में धन वृद्धि होती है और बरकत बनी रहती है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

Kali Haldi ke totke​: सुख-समृद्धि के लिए करें ये काली हल्दी के आसान टोटके

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version