Home Dharma Kanpur News: इस शहर में 100 स्थानों पर मनाई जाती है रामलीला,...

Kanpur News: इस शहर में 100 स्थानों पर मनाई जाती है रामलीला, 148 साल पुरानी पंरपरा है कायम, 100 फीट ऊंचे रावण का होगा दहन

0


कानपुर: विजयादशमी के पर्व से पहले देश भर में रामलीला का आयोजन किया जाता है.  जहां जगह-जगह रामलीला का मंचन कलाकार करते हुए नजर आते हैं. वैसे तो यूपी में कानपुर के कई इलाकों में रामलीला का आयोजन किया जाता है, लेकिन कानपुर की सबसे प्रसिद्ध और खास रामलीला कानपुर के परदे में होती है. यह रामलीला 148 सालों लगातार होती चली आ रही है. इस रामलीला की खासियत की बात की जाए तो कभी अंग्रेज भी इस रामलीला को बड़े चाव से देखने के लिए आते थे.

अंग्रेज भी थे कानपुर की रामलीला के दीवाने
जब कानपुर पर ब्रिटिश हुकूमत का राज था, उस दौर में भी कानपुर में बड़े धूमधाम के साथ रामलीला का आयोजन किया जाता था. तब भी कलाकार दूर-दूर से यहां पर रामलीला कम मंचन करने के लिए पहुंचते थे. उस समय यहां रामलीला देखने के लिए अंग्रेज अफसर अपने परिवार के साथ आते थे. उन्हें रामलीला का मंचन बेहद पसंद आता था. वह बड़े चाव के साथ पूरी रामलीला का मजा लेते थे.

148 साल से हो रही है रामलीला
कानपुर में छोटे और बड़े रामलीला के आयोजन की बात की जाए, तो लगभग 100 से अधिक रामलीला कानपुर महानगर में होती है, लेकिन कानपुर महानगर के परदे में होने वाली यह रामलीला सबसे बड़ी और खास होती है. यह रामलीला विजय दशमी के दिन रावण दहन के समय होती है. इस रामलीला में  लाखों लोग पहुंचते हैं.

इतना ही नहीं इस रामलीला में किरदार निभाने के लिए भी दूर-दूर से कलाकार आते हैं. इसका प्रसारण भी टेलीविजन और यूट्यूब के माध्यम से किया जाता है. यह रामलीला बीते 148 साल से होती आ रही है.  यह रामलीला की कमेटी सबसे पुरानी और प्राचीन कमेटी भी है.

रामलीला कमेटी के संयोजक ने बताया
वहीं, श्री रामलीला कमेटी परेड के प्रशासनिक संयोजक प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि बीते 148 सालों से कानपुर में रामलीला का आयोजन किया जा रहा है. यह शहर की सबसे बड़ी और प्राचीन रामलीला है. अंग्रेज भी इस रामलीला के बेहद दीवाने थे. वह बड़े चाव से समय से आकर पूरी रामलीला का मंचन देखते थे.

100 फीट ऊंचा रावण होगा दहन
वहीं, इस बार भी रामलीला बेहद भव्य तरीके से आयोजित की जा रही है. विजयादशमी में भी खास तैयारी की गई है. रावण दहन के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. जहां लगभग 100 फीट ऊंचा रावण बनाया गया है. जिसका दहन विजय दशमी के दिन किया जाएगा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version