जोधपुर: सुहाग की लंबी उम्र और कुशलता के लिए मनाया जाने वाला करवा चौथ का त्योहार रविवार को मनाया जाएगा, जिसके लिए महिलाओं ने तैयारियां तेज कर दी हैं. वहीं, करवा चौथ को लेकर पहले से ही महिलाएं तैयारी में जुट गई हैं. 20 अक्टूबर को महिलाएं निर्जला व्रत रखकर अखंड सौभाग्य और पति के साथ मधुर संबंधों की कामना करेंगी. इस पर्व को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. करवा चौथ के लिए जोधपुर के बी रोड, सी रोड, हाउसिंग बोर्ड, पावटा आदि इलाकों में सजे बाजारों में अस्थाई दुकानों पर महिलाओं की भीड़ उमड़ने लगी है, जिससे बाजार की रौनक बढ़ गई है.
करवा चौथ की पूजा सामग्री की खास तैयारी
सुहाग की सामग्री के साथ-साथ पूजन सामग्री की भी खरीदारी हो रही है. करवा चौथ व्रत के माध्यम से महिलाएं पति की दीर्घायु और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं. इस दिन महिलाएं श्रृंगार कर पति की आरती करती हैं और उन्हीं के हाथ से व्रत का पारण करती हैं. इस पूजा के लिए मिट्टी के करवे और छलनी का विशेष महत्व होता है. बाजार में बड़ी मात्रा में करवे बिकने के लिए आए हैं. करवे, छलनी के साथ-साथ महिलाएं श्रृंगार का सामान भी जमकर खरीद रही हैं. साड़ियों की दुकानों पर भी महिलाओं की ग्राहकी बढ़ी है. 20 अक्टूबर को करवा चौथ होने के कारण बाजार में खरीदारी का सिलसिला तेज हो गया है.
मिट्टी के करवों की मांग बढ़ी
शक्कर से तैयार करवे की अपेक्षा, बाजार में मिट्टी के करवे में पानी भरकर पूजा की जाती है. करवा चौथ पर निर्जला व्रत रखने वाली महिलाओं को उनके पति मिट्टी के करवे से ही पानी पिलाकर व्रत तुड़वाते हैं. इस कारण बाजार में मिट्टी के करवों की खास डिमांड बढ़ गई है. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि इस बार दुकानदारी एक सप्ताह पूर्व आरंभ हो गई और महिलाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. वे उत्साह के साथ करवा चौथ की पूजा सामग्री की खरीदारी के लिए आ रही हैं.
FIRST PUBLISHED : October 19, 2024, 17:24 IST