Home Dharma Karwa Chauth 2025: प्रेग्‍नेंसी में इस तरीके से रखेंगी करवा चौथ का...

Karwa Chauth 2025: प्रेग्‍नेंसी में इस तरीके से रखेंगी करवा चौथ का व्रत, तो बच्चे की सेहत पर नहीं आएगी आंच

0


Last Updated:

Karwa Chauth 2025: करवा चौथ 2025 में गर्भवती महिलाएं कैसे रखें व्रत? आचार्य आनंद भारद्वाज और डॉक्टरों ने दी जरूरी सलाह. जानें क्या खाएं, किन बातों का रखें ध्यान. (शुभम मरमट / उज्जैन)

हिन्दू धर्म में करवा चौथ का व्रत हर साल खास महत्व के साथ मनाया जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और अखंड सौभाग्य की कामना करते हुए सोलह श्रृंगार करती हैं और निर्जला व्रत रखती हैं.

इस बार करवा चौथ का व्रत 10 अक्टूबर, शुक्रवार को रखा जाएगा.वैदिक पंचांग के अनुसार यह व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को आता है.

तिथि की शुरुआत 9 अक्टूबर की रात 10:54 बजे से होकर इसका समापन 10 अक्टूबर की शाम 7:38 बजे होगा. लेकिन सवाल यह है कि जब कोई महिला गर्भवती हो, तो क्या वह बिना पानी और भोजन लिए पूरा दिन व्रत रख सकती है?

धार्मिक मान्यता है कि अगर कोई महिला निर्जला उपवास न करके फलाहार या जलाहार करती है, तो भी माता करवा और चंद्रदेव उसकी भावना और श्रद्धा को स्वीकार करते हैं. आचार्य का कहना है कि व्रत का असली महत्व कठोर नियमों में नहीं, बल्कि मन की श्रद्धा और संकल्प में है.

गर्भवती महिलाओं के लिए जरूरी सावधानियां: निर्जला व्रत न रखें. फल, दूध और दूध से बने उत्पादों का सेवन करें. मेवे और बीजों को आहार में शामिल करें. केले, अनार और पपीते जैसे फाइबर युक्त फल खाएं, जो शरीर को दिनभर तरोताज़ा रखेंगे. फलों का जूस, दूध और पर्याप्त पानी पीते रहें.

विशेषज्ञ डॉक्टरों की राय है कि गर्भावस्था में पूरा दिन खाली पेट रहना मां और बच्चे, दोनों की सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है. लंबे समय तक निर्जला रहने से शरीर में पानी की कमी और कमजोरी आ सकती है.

यही वजह है कि डॉक्टर सलाह देते हैं कि गर्भवती महिलाएं करवाचौथ पर व्रत रखने से पहले अपने गाइनोकॉलजिस्ट या डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

प्रेग्नेंसी में करवा चौथ का व्रत ऐसे रखें, बच्चे की सेहत पर नहीं आएगी आंच…

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version