Home Dharma Khatu Shyam Mela: भक्तों के लिए जयपुर से रींगस तक चलाई जा...

Khatu Shyam Mela: भक्तों के लिए जयपुर से रींगस तक चलाई जा रहीं 200 से ज्यादा रोडवेज बसें, जोरों से चल रहा बाबा का मेला

0


Last Updated:

Khatu Shyam Mela 2025: खाटूश्याम जी का मेला इन दिनों जोर शोर से चल रहा है. लाखों की संख्या में भक्त बाबा श्याम के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं, ऐसे में भक्तों को कोई परेशानी न हो इसको लेकर सरकार भी कई व्यवस्थाएं …और पढ़ें

X

बस अड्डे पर खड़ी बसें 

हाइलाइट्स

  • खाटू श्याम मेले में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी
  • जयपुर से रींगस तक 200 से अधिक बसें चलाई जा रही हैं
  • 10 मार्च को बाबा श्याम का मुख्य मेला आयोजित होगा

जयपुर: विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम का फाल्गुन लक्खी मेला जोर शोर से चल रहा है. बाबा श्याम के दरबार में लगातार भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. अब आगामी तीन दिन भक्तों के आने का सिलसिला बढ़ेगा. ऐसे में भक्तों की सहूलियत को लेकर सरकार द्वारा भी अनेकों सुविधाएं की जा रही हैं. अब इसी क्रम में रोडवेज द्वारा एकादशी से पहले जयपुर से रींगस और खाटूश्याम जी के लिए 200 से अधिक बसें चलाई जा रही हैं. इसके अलावा अनेकों मेला स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं.

भक्तों के लिए हो रहा भंडारे का आयोजन
दरअसल बाबा श्याम के फाल्गुन लक्खी मेले में जाने वाले भक्तों को कोई समस्या नहीं आए, इसके लिए जयपुर प्रशासन द्वारा भी अनेकों व्यवस्थाएं की जा रही हैं. जयपुर से रींगस तक पदयात्रियों की सुविधा के लिए पैदल मार्ग बनाया गया है. जिससे यात्राओं को पैदल यात्रा में परेशानी नहीं होगी. इसके अलावा भक्तों के लिए जयपुर से रींगस तक श्याम प्रेमियों द्वारा सैकड़ों भंडारों का भी आयोजन किया जा रहा है.

10 मार्च को बाबा श्याम का मुख्य मेला 
आपको बता दें, कि बाबा श्याम का मुख्य मेला 10 मार्च यानी कल होगा. इस दिन बाबा श्याम को नगर भ्रमण कराया जाएगा. इस दिन मंदिर में लाखों की संख्या में भक्त दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हरियाणा सहित देश-विदेश से बाबा श्याम के दर्शन करने आते हैं

कौन है बाबा श्याम 
हारे के सहारे बाबा श्याम को भगवान कृष्ण का अवतार माना जाता है. महाभारत युद्ध के दौरान भीम के पौत्र बर्बरीक कौरवों की तरफ से युद्ध में शामिल होने जा रहे थे. पौराणिक कथाओं के अनुसार बर्बरीक के पास तीन ऐसी तीर थे, जो पूरे युद्ध को पलट सकते थे. इसी को लेकर भगवान कृष्ण ब्राह्मण के रूप में आए और उनसे शीश दान में मांग लिया. बर्बरीक ने भी बिना संकोच किए भगवान कृष्ण को अपना शीश दान में दे दिया. तब भगवान कृष्ण ने प्रसन्न होकर बर्बरीक को कहा कि ” बर्बरीक तुम्हें कलियुग में श्याम के नाम से पूजा जाएगा, तुम्हें लोग मेरे नाम से पुकारेंगे और तुम अपने भक्तों के हारे का सहारा बनोगे”.

homedharm

रोडवेज चला रहा जयपुर से रींगस तक 200 बस, जोरों से चल रहा है खाटूश्याम जी मेला

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version