Last Updated:
Kitchen Vastu Tips : वास्तु शास्त्र में किचन के लिए कई नियम बताए गए हैं, और इन्हें फॉलो करने से घर में सुख-समृद्धि आ सकती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, किचन में कुछ ऐसी चीजें भी हैं जिनसे बचना चाहिए. आइए इसके बारे में और जानें.
नमक और हल्दी दोनों ही किचन के जरूरी मसाले हैं, लेकिन इनका असर अलग-अलग माना जाता है. नमक स्वाद और ऊर्जा से जुड़ा है, जबकि हल्दी शुभता और पूजा से जुड़ी है. अगर ये दोनों चीजें साथ में रखी जाएं, तो इनकी ऊर्जा टकरा सकती है, जिससे घर के माहौल पर असर पड़ सकता है.
नमक का ग्रहों से संबंध – ज्योतिष के अनुसार नमक का संबंध चंद्र और शुक्र ग्रह से माना जाता है. इसलिए नमक का असर मन और भावनाओं पर पड़ता है. अगर नमक सही जगह पर नहीं रखा गया, तो व्यक्ति के स्वभाव में चिड़चिड़ापन और बेचैनी बढ़ सकती है. इसलिए नमक को हमेशा अलग और साफ डिब्बे में रखना अच्छा माना जाता है.
हल्दी को खास क्यों माना जाता है – हल्दी सिर्फ मसाला नहीं है, बल्कि यह शुभता का प्रतीक भी है. पूजा-पाठ में हल्दी का इस्तेमाल होता है और इसका संबंध गणपति से भी जोड़ा जाता है. जहां हल्दी होती है, वहां पॉजिटिव माहौल रहता है. इसलिए हल्दी को सम्मान के साथ अलग जगह रखना जरूरी माना जाता है.
अगर किचन में नमक और हल्दी को एक ही डिब्बे या एक ही जगह पर रखा जाए तो घर में झगड़े और तनाव बढ़ सकते हैं. कुछ लोगों को बिना वजह बेचैनी महसूस होने लगती है. काम में मन नहीं लगता और फैसले लेने में भी उलझन होती रहती है.
नमक रखने का सही तरीका – नमक हमेशा कांच की बोतल में रखना अच्छा माना जाता है. अगर चाहें तो नमक की बोतल में 2 या 4 लौंग डाल सकते हैं. ऐसा करने से घर की नेगेटिव एनर्जी कम होती है ऐसा माना जाता है. ध्यान रखें कि नमक जमीन पर न गिरे और खुला न रहे.
हल्दी रखने की सही जगह – हल्दी को किचन में अलग डिब्बे में रखें और नमक से दूरी बनाकर रखें. इसके अलावा हल्दी की एक गांठ लाल कपड़े में बांधकर पैसे रखने की जगह पर रख सकते हैं. इससे पैसों से जुड़ी परेशानियां कम होती हैं और घर में बरकत बनी रहती है. (सूचना: यहां दी गई जानकारी ज्योतिषीय ज्ञान पर आधारित है. इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. न्यूज 18 मराठी इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता.).
About the Author
Rajvant Prajapati
With more than 4 years above of experience in Digital Media. Currently I am working with News 18. Here, I am covering Hyperlocal News, Agriculture, Lifestyle, Health & Wellness, Beauty, Fashion, Religion an…और पढ़ें
