Home Dharma Laddu Gopal Sthapana Niyam: घर में लाना चाहते हैं लड्डू गोपाल, तो...

Laddu Gopal Sthapana Niyam: घर में लाना चाहते हैं लड्डू गोपाल, तो पहले जान लें कौन-कौन से 4 दिन हैं शुभ

0


Last Updated:

Laddu Gopal Sthapana Niyam: घर में लड्डू गोपाल की सेवा करने की इच्छा कई लोगों के मन में होती है. कहा जाता है कि लड्डू गोपाल घर में रखने से घर में सुख-समृद्धि आती है और रौनक भी बनी रहती है. वहीं धार्मिक मान्यता …और पढ़ें

घर में लाना चाहते हैं लड्डू गोपाल, तो पहले जान लें कौन-कौन से 4 दिन हैं शुभ

Laddu Gopal Sthapana: घर में लाना चाहते हैं लड्डू गोपाल, तो पहले जान लें कौन-कौन से 4 दिन हैं शुभ और क्यों

हाइलाइट्स

  • राधा अष्टमी पर लड्डू गोपाल की स्थापना शुभ है.
  • एकादशी तिथि पर लड्डू गोपाल को लाना शुभ माना जाता है.
  • जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल की स्थापना अतिशुभ होती है.

Laddu Gopal Sthapana Niyam: हमने कई लोगों के घर पर लड्डू गोपाल की प्रतिमा स्थापित रहती है. कुछ लोग इन्हें भगवान के रुप में पूजते हैं तो कुछ लोग इन्हें बेटा बनाकर घर में लाते हैं और जिस प्रकार एक बच्चे की देखरेख की जाती है, उसी प्रकार लड्डू गोपाल की भी देखरेख करते हैं. माना जाता है कि लड्डू गोपाल को घर में रखने से चौनक रहती है, ठीक वैसे ही जैसे घर में बच्चे के होने से रहती है.

कई घरों में अमूमन लड्डू गोपाल स्थापित रहते हैं, तो वहीं कई भक्त इन्हें अपने घर में लाना चाहते हैं.लेकिन उनके मन में यह सवाल रहता है कि क्या हम अपने घर में लड्डू गोपाल को कभी भी ला सकते हैं या इसके लिए कोई विशेष दिन चुना जाता है. जिससे हमें शुभ फल मिले. तो आपको बता दें कि ज्योतिषशास्त्र में लड्डू गोपाल को यूं ही घर में कभी भी नहीं लाया जाता है, इसके लिए विशेष दिन बताये गये हैं जिनमें लाना शुभ माना जाता है. तो आइए ज्योतिषाचार्य डॉ अरविंद पचौरी से जानते हैं कि कौन-कौन से दिन लड्डू गोपाल को स्थापित करने के लिए शुभ माने जाते हैं.

​राधा अष्टमी का दिन
राधा अष्टमी तिथि लड्डू गोपाल को घर लाने के लिए सबसे शुभ दिनों में एक दिन है. कहा जाता है कि राधा का नाम पुकारने से कृष्ण वहां स्वतः ही आ जाते हैं. ऐसे ही यदि आप चाहते हैं कि लड्डू गोपाल आपके घर में सदैव के लिए वास करें तो आप राधाअष्टमी के शुभ दिन उन्हें अपने घर लेकर आएं और स्थापित करें. बता दें कि राधा अष्टमी भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन मनाई जाती है.

यह भी पढ़ें- Siddhivinayak Temple Dress Code: श्री सिद्धिविनायक मंदिर में लागू हुआ ड्रेस कोड, पंडित जी से जानें मंदिरों में क्यों जरुरी है उचित परिधान

एकादशी तिथि
अगर आप अपने घर पर लड्डू गोपाल को लाना चाहते हैं, तो एकादशी का दिन आपके लिए बहुत शुभ माना जाता है क्योंकि एकादशी तिथि विष्णु जी को प्रिय मानी जाती है. ऐसे में अगर हम लड्डू गोपाल को घर लेकर आते हैं तो इससे आप को विष्णु जी के आशीर्वाद के साथ ही धन-वैभव भी प्राप्त होता है.

पूर्णिमा तिथि
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पूर्णिमा तिथि का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता है. ऐसे में अगर हम इस शुभ दिन लड्डू गोपाल की प्रतिमा को घर लेकर आते हैं तो यह बहुत शुभ होता है. इससे हमें मां लक्ष्मी की कृपा भी मिलती है और कान्हा का आशीर्वाद भी.

यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: चाणक्य ने बताया कि जिस घर में होते हैं ये 3 काम, वहां खुद चलकर आती लक्ष्मी! धन की नहीं होती कमी

जन्माष्टमी का दिन अतिशुभ
अगर आप जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल को अपने घर लेकर आते हैं तो यह आपके लिए सौभाग्यशाली माना जाता है. इस दिन भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के रुप में मनाते हैं, वहीं अगर कोई भक्त इस दिन लड्डू गोपाल को अपने घर लेकर आता है तो इससे कृष्ण की विशेष कृपा उन्हें प्राप्त होती है.

homedharm

घर में लाना चाहते हैं लड्डू गोपाल, तो पहले जान लें कौन-कौन से 4 दिन हैं शुभ

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version