Home Dharma Laddu ka Upay: बड़ी से बड़ी समस्या से छुटकारा दिला सकता है...

Laddu ka Upay: बड़ी से बड़ी समस्या से छुटकारा दिला सकता है एक लड्डू ! मंगलवार या शनिवार को करें ये उपाय

0


Last Updated:

Laddu ka Upay: बूंदी के लड्डू का सही तरीके से प्रयोग करने से शनि, राहु और मंगल के दोष शांत किए जा सकते हैं. अगर किसी को आर्थिक तंगी, कर्ज, असफलता या मानसिक तनाव की समस्या है, तो इस उपाय को अपनाने से राहत मिल सक…और पढ़ें

बड़ी से बड़ी समस्या से छुटकारा दिला सकता है एक लड्डू ! शनिवार को करें ये उपाय

लड्डू का उपाय आपकी किस्मत बदल सकता है.

हाइलाइट्स

  • बूंदी के लड्डू से शनि, राहु, मंगल दोष शांत होते हैं.
  • शनिवार को लड्डू जल में डालने से शनिदेव की कृपा मिलती है.
  • लड्डू पीपल के पेड़ के नीचे रखने से राहु, मंगल दोष कम होते हैं.

Laddu ka Upay:  क्या आपने कभी सोचा है कि बूंदी के लड्डू आपके जीवन में चल रही कई समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है? लड्डू के उपाय को अपनाने से शनि, राहु और मंगल जैसे ग्रहों के दोष कम हो सकते हैं. अगर आपके जीवन में आर्थिक तंगी, कर्ज, असफलता, या मानसिक तनाव है, तो यह उपाय बहुत कारगर साबित हो सकता है. लड्डू सिर्फ मिठाई नहीं, बल्कि एक बेहतरीन उपाय भी है, जिसका उपयोग सदियों से ग्रह शांति के लिए किया जाता रहा है. सही विधि से किए गए इस उपाय से जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आ सकते हैं. इस बारे में बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य अंशुल त्रिपाठी.

शनिदेव की कृपा पाने का तरीका
अगर आप शनि की साढ़ेसाती या ढैया से गुजर रहे हैं, तो यह उपाय करें-
शनिवार को एक बूंदी का लड्डू लें.
उसे किसी नदी, तालाब, झील या नहर में डालें.
जल में डालते समय शनिदेव से प्रार्थना करें कि वे आपकी परेशानियां दूर करें.
यह उपाय लगातार 7 शनिवार तक करें.
मछलियां इसे खाकर शनिदेव की कृपा दिलाने में सहायक होती हैं.

ये भी पढ़ें- दीपक की बाती का पूरा जल जाने का क्या होता है मतलब? यहां जानिए शुभ या अशुभ किस बात का है ये संकेत!

राहु और मंगल दोष को शांत करने का उपाय
अगर आप कर्ज से परेशान हैं, नुकसान झेल रहे हैं या किसी भी तरह के ग्रह दोष से प्रभावित हैं, तो यह उपाय करें-
एक लड्डू लेकर किसी पीपल या बरगद के पेड़ के नीचे रख दें.
इसे खाने के लिए चींटियां और छोटे जीव आएंगे.
ये जीव शनि और राहु के प्रतीक माने जाते हैं, जिससे उनके बुरे प्रभाव कम होते हैं.
यह उपाय मंगलवार या शनिवार को करें.

व्यापार और नौकरी के लिए
नौकरी में तरक्की नहीं हो रही या व्यापार में नुकसान हो रहा है, तो शनिवार को किसी मंदिर में बूंदी के लड्डू चढ़ाएं और गरीबों में बांटें. इससे ग्रहों की अनुकूलता मिलेगी और आर्थिक स्थिति सुधरेगी.

ये भी पढ़ें- Vastu Tips: पुरानी झाड़ू को फेंकने में न करें ये बड़ी गलती, वरना नाराज हो जाएंगी मां लक्ष्मी ! बिगड़ जाएगी आर्थिक स्थिति

लड्डू खिलाने के लाभ
लड्डू में मीठा (मंगल) और बेसन (बृहस्पति) का प्रभाव होता है.
इसे जल में डालने या जीवों को खिलाने से पॉजिटिव एनर्जी मिलती है.
छोटे जीवों को भोजन देने से कर्म दोष भी शांत होते हैं.
यह शनि, राहु और मंगल दोष को दूर करने में सहायक होता है.

homeastro

बड़ी से बड़ी समस्या से छुटकारा दिला सकता है एक लड्डू ! शनिवार को करें ये उपाय

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version