Home Dharma Laxmi Prapti ke Sanket: माता लक्ष्मी घर आने से पहले देती हैं...

Laxmi Prapti ke Sanket: माता लक्ष्मी घर आने से पहले देती हैं यह संकेत, इन शुभ घटनाओं को न करें नजरअंदाज

0


Last Updated:

Laxmi Prapti ke Sanket: हिंदू धर्म में माता लक्ष्मी को धन, समृद्धि और सुख-शांति की देवी माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि माता लक्ष्मी की कृपा के बिना आर्थिक उन्नति असंभव है. जब माता लक्ष्मी किसी के घर में वास क…और पढ़ें

माता लक्ष्मी घर आने से पहले देती हैं ये संकेत

मां लक्ष्मी की कृपा

हाइलाइट्स

  • मधुमक्खी का छत्ता बनना शुभ संकेत है.
  • चिड़िया का घोंसला बनाना लक्ष्मी आगमन का संकेत.
  • सपने में बारिश देखना आर्थिक समृद्धि का संकेत.

Laxmi Prapti ke Sanket: हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार माता लक्ष्मी की कृपा के बिना आर्थिक प्रगति संभव नहीं होती. जिस घर में माता लक्ष्मी का वास होता है वहां सदा सुख-समृद्धि बनी रहती है. जब माता लक्ष्मी किसी स्थान को त्याग देती हैं, तो वहां दरिद्रता और कष्ट आ जाते हैं. माता लक्ष्मी के आगमन से पहले कुछ संकेत मिलते हैं, जो यह दर्शाते हैं कि वह आपके घर में प्रवेश करने वाली हैं. अगर आपको ये संकेत नजर आएं, तो समझ लें कि माता लक्ष्मी का आशीर्वाद आपके घर पर बरसने वाला है. ज्योतिषाचार्य अनिल शर्मा माता लक्ष्मी के आगमन के शुभ संकेतों के बारे में बता रहे हैं. इस बारे में जानकारी दे रहे हैं ज्योतिषाचार्च अनिल शर्मा.

मधुमक्खी का छत्ता बनना
अगर आपके घर में किसी कोने में मधुमक्खी छत्ता बना ले तो यह बहुत शुभ संकेत माना जाता है. यह इस बात का संकेत है कि जल्द ही आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और धन-धान्य की कोई कमी नहीं रहेगी.

चिड़िया का घोंसला बनाना
चिड़िया ने अगर आपके घर में घोंसला बना लिया है और उसमें अंडे दे दिए हैं, तो समझ लें कि माता लक्ष्मी जल्द ही आपके घर में प्रवेश करने वाली हैं. यह संकेत बताता है कि आपके बुरे दिन खत्म होने वाले हैं और आर्थिक समृद्धि बढ़ने वाली है.

सपने में बारिश देखना
आपको सपने में बारिश होती हुई दिखाई देती है तो यह बहुत शुभ संकेत होता है. इसका मतलब है कि आपकी सभी आर्थिक परेशानियां जल्द ही समाप्त हो जाएंगी और धन लाभ होने के योग बन रहे हैं.

तीन छिपकलियों का एक साथ दिखना
आपको एक ही जगह पर तीन छिपकलियां एक साथ नजर आती हैं तो यह संकेत है कि आपके घर में बहुत जल्द माता लक्ष्मी का आगमन होने वाला है.

लाल साड़ी में स्वयं को देखना
कोई महिला अगर सपने में खुद को लाल साड़ी पहने हुए देखती है तो यह माता लक्ष्मी की विशेष कृपा का संकेत होता है. इससे जीवन में समृद्धि और खुशहाली आती है.

सफेद हाथी का दिखना
अगर आपको सपने में सफेद हाथी नजर आए, तो यह अचानक धन लाभ का बहुत बड़ा संकेत माना जाता है. यह माता लक्ष्मी की विशेष कृपा का प्रतीक होता है.

घर के बाहर कन्या झाड़ू लगाती दिखे
सुबह-सुबह घर से बाहर निकलते समय कोई छोटी कन्या आपको झाड़ू लगाते हुए दिखाई दे, तो यह माता लक्ष्मी के आगमन का संकेत होता है. झाड़ू को माता लक्ष्मी से जोड़ा जाता है और इसे धन की वृद्धि का प्रतीक माना जाता है.

क्या करें अगर ये संकेत दिखें?
अगर इनमें से कोई भी शुभ संकेत आपको नजर आए, तो आपको कुछ खास नियमों का पालन करना चाहिए.

  • सात्त्विक भोजन करें: मांसाहार और नकारात्मक चीजों से बचें.
  • महिलाओं का सम्मान करें: घर की स्त्रियों का अनादर करने से माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं.
  • भोजन की बर्बादी न करें: खाना खाते समय कोई भी चीज बर्बाद न करें.
  • गौ माता को हरा चारा खिलाएं: ऐसा करने से माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
homeastro

माता लक्ष्मी घर आने से पहले देती हैं ये संकेत

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version