Tuesday, September 23, 2025
27 C
Surat

Lemon chili superstition। नकारात्मक ऊर्जा हटाने के तरीके


Last Updated:

Lemon Chili Foots Incident: राह चलते नींबू-मिर्च पर पैर पड़ जाना सामान्य घटना है, लेकिन इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. कुछ उपायों को अपनाकर न सिर्फ नकारात्मक प्रभाव से बचा जा सकता है, बल्कि मानसिक शांति और सुरक्…और पढ़ें

राह चलते अनजाने में नींबू-मिर्च पर पड़ गया पैर? तुरंत करें ये उपायनकारात्मक ऊर्जा हटाने के तरीके
Lemon Chili Foots Incident: आपने अक्सर रास्ते या दुकानों के बाहर नींबू और मिर्च लटकते हुए या जमीन पर पड़े हुए देखे होंगे. हमारे यहां यह माना जाता है कि यह बुरी नजर और नकारात्मक ऊर्जा को दूर रखने का एक तरीका है, लेकिन कई बार अनजाने में अगर आपका पैर इन पर पड़ जाए, तो इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए. ऐसा होने पर कुछ नकारात्मक प्रभाव भी आपके ऊपर पड़ सकते हैं. इसे रोकने और दोष को कम करने के लिए हमारे पास कुछ आसान और तुरंत किए जा सकने वाले उपाय हैं. इस लेख में हम बताएंगे कि घर आने के बाद क्या करना चाहिए, किस तरह के पानी और सामग्री का इस्तेमाल करना चाहिए और कौन से मंत्र या पाठ इसे दूर करने में मदद करेंगे. आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य अंशुल त्रिपाठी से.

नींबू-मिर्च पर पैर पड़ने के बाद क्या करें
1. नमक के पानी से हाथ-पैर धोएं
जब राह चलते किसी चौराहे या दुकान के बाहर आपका पैर नींबू और मिर्च पर पड़ जाए, तो घर पहुंचते ही सबसे पहला कदम होना चाहिए हाथ और पैर को नमक मिले पानी से धोना. ऐसा करने से किसी भी नकारात्मक प्रभाव को कम किया जा सकता है. नमक ऊर्जा को सोखने वाला माना जाता है और यह छोटे से उपाय से तुरंत राहत देता है.

2. गंगाजल मिलाकर स्नान करें
नींबू-मिर्च पर पैर पड़ने के बाद घर आते ही स्नान करना बहुत जरूरी है. नहाने के पानी में गंगाजल की कुछ बूंदें मिलाकर स्नान करें. गंगाजल को पवित्र और शुद्ध करने वाला माना जाता है और यह नकारात्मक ऊर्जा के असर को कम करने में मदद करता है. सिर्फ शरीर ही नहीं, मन भी साफ महसूस होता है.

3. हनुमान चालीसा का पाठ करें
नींबू और मिर्च का संबंध नजर दोष और नकारात्मक शक्तियों से माना जाता है. इसके असर को खत्म करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ सबसे प्रभावी उपाय है. घर आने के बाद श्रद्धा भाव से हनुमान चालीसा का पाठ करें. यह न केवल बुरी नजर से सुरक्षा देता है बल्कि मानसिक शांति भी बढ़ाता है.

4. धूप और कपूर का इस्तेमाल
स्नान के बाद घर में धूप और कपूर जलाना भी असरदार उपाय है. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा फैलती है और किसी भी तरह की नकारात्मकता को दूर किया जा सकता है.

5. सुरक्षा के लिए छोटी रस्में
कुछ लोग नींबू-मिर्च को घर के बाहर या वाहन पर लटकाकर भी बुरी नजर से बचते हैं. यदि रास्ते में अनजाने में पैर पड़ जाए, तो घर लौटकर ऊपर बताए गए उपाय करने के साथ ही हल्के से मंत्र या स्तोत्र का पाठ करना लाभकारी होता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

राह चलते अनजाने में नींबू-मिर्च पर पड़ गया पैर? तुरंत करें ये उपाय

Hot this week

North East Toilet and South West Entry Vastu। वास्तु दोष नॉर्थ ईस्ट टॉयलेट और साउथ वेस्ट एंट्री

Vastu Remedies: वास्तु शास्त्र घर की सकारात्मक और...

Topics

Devoted wife in Indian culture। पतिव्रता स्त्री का अर्थ क्या है

Pativrata Meaning: पति-पत्नी का रिश्ता सिर्फ साथ निभाने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img