Last Updated:
Lemon Chili Foots Incident: राह चलते नींबू-मिर्च पर पैर पड़ जाना सामान्य घटना है, लेकिन इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. कुछ उपायों को अपनाकर न सिर्फ नकारात्मक प्रभाव से बचा जा सकता है, बल्कि मानसिक शांति और सुरक्…और पढ़ें

नींबू-मिर्च पर पैर पड़ने के बाद क्या करें
1. नमक के पानी से हाथ-पैर धोएं
जब राह चलते किसी चौराहे या दुकान के बाहर आपका पैर नींबू और मिर्च पर पड़ जाए, तो घर पहुंचते ही सबसे पहला कदम होना चाहिए हाथ और पैर को नमक मिले पानी से धोना. ऐसा करने से किसी भी नकारात्मक प्रभाव को कम किया जा सकता है. नमक ऊर्जा को सोखने वाला माना जाता है और यह छोटे से उपाय से तुरंत राहत देता है.
नींबू-मिर्च पर पैर पड़ने के बाद घर आते ही स्नान करना बहुत जरूरी है. नहाने के पानी में गंगाजल की कुछ बूंदें मिलाकर स्नान करें. गंगाजल को पवित्र और शुद्ध करने वाला माना जाता है और यह नकारात्मक ऊर्जा के असर को कम करने में मदद करता है. सिर्फ शरीर ही नहीं, मन भी साफ महसूस होता है.
नींबू और मिर्च का संबंध नजर दोष और नकारात्मक शक्तियों से माना जाता है. इसके असर को खत्म करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ सबसे प्रभावी उपाय है. घर आने के बाद श्रद्धा भाव से हनुमान चालीसा का पाठ करें. यह न केवल बुरी नजर से सुरक्षा देता है बल्कि मानसिक शांति भी बढ़ाता है.
4. धूप और कपूर का इस्तेमाल
स्नान के बाद घर में धूप और कपूर जलाना भी असरदार उपाय है. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा फैलती है और किसी भी तरह की नकारात्मकता को दूर किया जा सकता है.
5. सुरक्षा के लिए छोटी रस्में
कुछ लोग नींबू-मिर्च को घर के बाहर या वाहन पर लटकाकर भी बुरी नजर से बचते हैं. यदि रास्ते में अनजाने में पैर पड़ जाए, तो घर लौटकर ऊपर बताए गए उपाय करने के साथ ही हल्के से मंत्र या स्तोत्र का पाठ करना लाभकारी होता है.