1. कटोरी वाला हैक
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह हैक वाकई कमाल का है. इसे अपनाकर आप आसानी से ग्रेवी वाली सब्जी से तेल निकाल सकती हैं.
1. जब सब्जी पक जाए और ऊपर तेल तैरने लगे तो एक स्टील या एल्युमिनियम की छोटी कटोरी लें.
2. कटोरी को उल्टा करके सब्जी पर रखें और हल्का दबाएं.
3. तेल कटोरी की सतह से चिपकने लगेगा.
4. 10–15 सेकंड बाद कटोरी उठाकर तेल निकाल दें.
5. जरूरत हो तो इस प्रक्रिया को दोहराएं.

2. बर्फ से हटाएं एक्सेस ऑयल
अगर कटोरी का झंझट नहीं करना चाहतीं, तो बर्फ का तरीका भी बेहतरीन है.
1. एक साफ कपड़े में 2–3 आइस क्यूब्स लपेट लें.
2. इसे सब्जी की सतह पर हल्के से चलाएं.
3. बर्फ की ठंडक से तेल जमकर कपड़े से चिपक जाएगा.
4. कुछ ही देर में सब्जी ऑयल-फ्री लगेगी.
1. एक मोटा पेपर टॉवल लें.
2. इसे सब्जी के ऊपर हल्के से रखें.
3. कुछ सेकंड में पेपर टॉवल अतिरिक्त तेल सोख लेगा.
4. जरूरत लगे तो दूसरा टॉवल इस्तेमाल करें.
ध्यान रखें: गैस बंद कर लें, वरना टॉवल जल सकता है. साथ ही इसे ज्यादा देर सब्जी में न छोड़ें.
अतिरिक्त तेल का उपयोग कैसे करें
अब सवाल यह है कि निकाला हुआ तेल फेंकना जरूरी है या उसका इस्तेमाल किया जा सकता है? तो जवाब है बिल्कुल किया जा सकता है.
2. किसी स्नैक को हल्का सेंकने में भी काम आ सकता है.
3. इसे हरी चटनी, सूखा मसाला मिक्स या भुने बेसन में भी डालकर स्वाद बढ़ा सकती हैं.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/tips-and-tricks-how-to-remove-excess-oil-from-sabzi-and-gravy-smart-tips-and-tricks-sabji-me-tail-kaise-kam-karein-ws-ekl-9527132.html