Friday, October 3, 2025
28 C
Surat

Lingeshwari Mata Mandir: ‘एक दिन का मंदिर’…साल में खुलता सिर्फ एक बार, नाखून से बांटकर खाते प्रसाद, मान्यता अजब-गजब!


Last Updated:

Lingeshwari Mata Mandir Tradition: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में लिंगेश्वरी माता का एक ऐसा मंदिर है जो साल में केवल एक बार ही खुलता है और शाम होते ही बंद भी हो जाता है. आइए जानते हैं क्या है इस मंदिर का रहस्य.

साल में सिर्फ़ एक दिन खुलता है लिंगेश्वरी माता मंदिर, जानें रहस्य और मान्यता

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के आलोर गांव में पहाड़ों के बीच स्थित माता लिंगेश्वरी मंदिर अपनी अनोखी परंपरा और गहरी आस्था के लिए प्रसिद्ध है. इस मंदिर के कपाट सालभर बंद रहते हैं और केवल भाद्रपद नवमी के बाद आने वाले पहले बुधवार को एक दिन के लिए ही खुलते हैं. इसी वजह से इसे लोग ‘एक दिन का मंदिर’ भी कहते हैं.

साल में सिर्फ़ एक दिन खुलता है लिंगेश्वरी माता मंदिर, जानें रहस्य और मान्यता

3 सितंबर को मंदिर के कपाट खुलने जा रहे हैं. इस खास दिन का इंतजार भक्त पूरे साल करते हैं. हजारों श्रद्धालु छत्तीसगढ़ समेत पड़ोसी राज्यों से भी यहां पहुंचते हैं. मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र में भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.

साल में सिर्फ़ एक दिन खुलता है लिंगेश्वरी माता मंदिर, जानें रहस्य और मान्यता

लिंगेश्वरी माता मंदिर खास तौर पर संतान प्राप्ति की आस्था से जुड़ा हुआ है. मान्यता है कि यहां आने वाले दंपति को प्रसाद के रूप में खीरा दिया जाता है. इसे पति-पत्नी मिलकर नाखून से दो भागों में बांटकर ग्रहण करते हैं. ऐसा करने से संतान प्राप्ति की कामना पूरी होती है.

साल में सिर्फ़ एक दिन खुलता है लिंगेश्वरी माता मंदिर, जानें रहस्य और मान्यता

माता लिंगेश्वरी की गुफा को बंद करते समय द्वार पर रेत बिछाई जाती है. अगले साल जब गुफा खोली जाती है तो उस रेत पर बने पदचिह्नों को देखकर पुजारी भविष्यवाणी करते हैं. कमल के निशान समृद्धि का संकेत माने जाते हैं, जबकि बाघ या बिल्ली के निशान विपत्ति और भय का प्रतीक माने जाते हैं. इसी परंपरा के आधार पर पूरे क्षेत्र का वार्षिक कैलेंडर तय होता है.

साल में सिर्फ़ एक दिन खुलता है लिंगेश्वरी माता मंदिर, जानें रहस्य और मान्यता

कहा जाता है कि बहुत समय पहले एक शिकारी खरगोश का पीछा करते-करते इसी गुफा तक पहुंचा. खरगोश वहां अचानक गायब हो गया और उसी जगह पत्थर के रूप में लिंग प्रकट हुआ. बाद में माता ने स्वप्न में आदेश दिया कि साल में केवल एक दिन मेरी पूजा की जाएगी. तभी से इस परंपरा की शुरुआत हुई और आज तक यह मान्यता कायम है.

साल में सिर्फ़ एक दिन खुलता है लिंगेश्वरी माता मंदिर, जानें रहस्य और मान्यता

भारी भीड़ और संवेदनशील इलाके को देखते हुए मंदिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. हर ओर पुलिसकर्मी तैनात हैं. सूर्योदय के साथ मंदिर के द्वार खुलेंगे और सूर्यास्त से पहले ही बंद हो जाएंगे. इसके बाद अगले साल तक भक्तों को पुनः दर्शन का इंतजार करना होगा.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

‘एक दिन का मंदिर’…साल में खुलता सिर्फ एक बार, नाखून से बांटकर खाते प्रसाद!

Hot this week

Topics

Shukra Gochar Kanya Rashi 2025 9 october | Shukra Gochar positive negative zodiac impact on mesh to meen rashi | venus transit effects |...

Shukra Gochar Kanya Rashi 2025: प्रेम, सौंदर्य, रिश्तों...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img