Home Dharma Mahashivratri 2025 : भूलकर भी न खाएं ये चीजें, दूरे से ही...

Mahashivratri 2025 : भूलकर भी न खाएं ये चीजें, दूरे से ही कर लें नमस्ते

0


Agency:NEWS18DELHI

Last Updated:

Mahashivratri 2025 fasting tips : इस दिन व्रत रखने का अलग महत्त्व है, जो व्रत करता है उसे भगवान शिव का खास आशीर्वाद प्राप्त होता है. महाशिवरात्रि का व्रत श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक है.

X

महाशिवरात्रि के दिन इन चीजों से करें परहेज

हाइलाइट्स

  • महाशिवरात्रि पर व्रत में फलाहार कर सकते हैं.
  • मांसाहार और आलू का सेवन वर्जित है.
  • कॉफी की जगह पानी या नारियल पानी पिएं.

नई दिल्ली. महाशिवरात्रि हिंदू धर्म का एक महत्त्वपूर्ण पर्व है, जिसे भगवान शिव की पूजा और उपासना के रूप में मनाया जाता है. इस दिन विशेष रूप से व्रत रखने का महत्त्व है, जो व्यक्ति श्रद्धा और भक्ति के साथ व्रत करता है, उसे भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है. महाशिवरात्रि का व्रत श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक है. इस दिन भोजन के दौरान ध्यान रखना चाहिए कि जो भी खाया जाए, वह शरीर को हल्का और स्वस्थ रखने वाला हो, ताकि व्रत का उद्देश्य पूरी श्रद्धा से पूरा किया जा सके. इस दिन विशेष रूप से “ॐ नमः शिवाय” का जाप करना चाहिए. इससे व्यक्ति की आत्मा को शांति और भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इस व्रत में विशेष ध्यान रखना होता है कि कौन सी चीजें खाई जा सकती हैं और कौन सी नहीं.

क्या खा सकते हैं

फलाहार
व्रत करने वाले केवल फलाहार ले सकते हैं. इस दिन विशेष रूप से केले, सेब, पपीता, नारियल, अनार आदि फल खाए जाते हैं. ये शरीर को ऊर्जा देने के साथ-साथ शुद्ध भी होते हैं.

साबूदाना
साबूदाना, कुट्टू का आटा, राजगीरा और सेंधा नमक से बनी चीजें खाई जा सकती हैं. साबूदाना की खिचड़ी और व्रत वाले पकवान जैसे कुट्टू की टिक्की या राजगीरे के पराठे इस दिन विशेष रूप से खाए जाते हैं.

दूध और मखाना
दूध, मखाना और ताजे दही का सेवन भी इस दिन किया जा सकता है. ये पदार्थ शरीर को ठंडक और ऊर्जा प्रदान करते हैं.

घी और शहद
घी और शहद का सेवन भी इस दिन व्रति कर सकते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते हैं.

क्या नहीं खाना चाहिए

मांसाहार
इस दिन मांसाहार पूरी तरह से वर्जित होता है. शिवरात्रि व्रत में व्रति को शाकाहारी भोजन ही ग्रहण करना चाहिए.

आलू भी वर्जित
तेल और घी में तली हुई चीजों का सेवन इस दिन व्रत के दौरान नहीं करना चाहिए. इससे व्रत का उद्देश्य पूरा नहीं होता. इसके अलावा महाशिवरात्रि के व्रत में आलू का सेवन नहीं करना चाहिए. हालांकि, कुछ लोग इसे अपनी सुविधा अनुसार खाते हैं, लेकिन यह सामान्य रूप से इस दिन वर्जित है.

कॉफी
कैफीन वाले पदार्थ जैसे कॉफी का सेवन व्रत के दौरान नहीं करना चाहिए. इस दिन पानी, नारियल पानी या ताजे फल का रस लेना चाहिए.

homedharm

Mahashivratri 2025 : भूलकर भी न खाएं ये चीजें, दूरे से ही कर लें नमस्ते

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version