Tuesday, November 18, 2025
27 C
Surat

Margashirsha Amavasya 2025 Pitro Ki Narazgi Ke Ashubh Sanket | Margashirsha Amavasya 2025 5 inauspicious signs of anger of ancestors | naraj pitro ke lakshan | मार्गशीर्ष अमावस्या 2025: नाराज पितरों के 5 अशुभ संकेत


Margashirsha Amavasya 2025 Pitro Ki Narazgi Ke Ashubh Sanket: मार्गशीर्ष अमावस्या 20 नवंबर को है, वहीं मार्गशीर्ष की दर्श अमावस्या 19 नवंबर बुधवार को है. पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष अमावस्या तिथि 19 नवंबर को सुबह 9:43 बजे से लेकर 20 नवंबर को दोपहर 12:16 बजे तक है. दर्श अमावस्या के दिन पितरों के लिए उपाय करते हैं, उनकी तृप्ति के लिए तर्पण, श्राद्ध, दान आदि किया जाता है. जो लोग अपने पितरों को तृप्त नहीं करते हैं, उनको पितृ दोष लगता है. पितरों की नाराजगी या पितृ दोष की वजह से घर में अशांति रहती है, परिवार के लोग कई तरह से परेशान रहते हैं. यदि आपके साथ ऐसा है तो हो सकता है कि आपके पितर नाराज हों. मार्गशीर्ष अमावस्या पर आप उनकी नाराजगी दूर कर सकते हैं. आइए मार्गशीर्ष अमावस्या से पहले जानते हैं पितरों की नाराजगी के 5 अशुभ संकेत.

पितरों की नाराजगी के 5 अशुभ संकेत

1. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जिन लोगों के घरों में परिवार का कोई न कोई सदस्य हमेशा ​बीमार रहता है यानि एक सदस्य सही होता है तो दूसरा बीमार पड़ जाता है, यह श्रृंखला सी बनी रहती है. इसका यह संकेत है कि आपके पितर आपसे नाराज हों. पितर अतृप्त होते हैं तो वे परिवार के सदस्यों को परेशान करते हैं.

2. विवाह के काफी समय व्यतीत होने के बाद भी जिन लोगों को संतान सुख प्राप्त नहीं होता है, उन लोगों को पितृ दोष हो सकता है. उनके पितर उनसे नाराज हो सकते हैं. इसके पीछे मान्यता यह है कि जो लोग अमावस्या, पितृ पक्ष, बड़े पर्व या त्योहार पर अपने पितरों को तर्पण, पिंडदान या स्मरण से तृप्त नहीं करते हैं, तो पितर नाराज होकर उनको श्राप देते हैं कि जिस वंश की वजह से हमें तृप्ति या मुक्ति नहीं मिल रही है, फिर उनको वंश की क्या जरूरत है? पितरों के श्राप से भी व्यक्ति संतान का सुख प्राप्त नहीं कर पाता है.

3. आप कोई काम या नया बिजनेस करते हैं, उसमें असफल हो जाते हैं, फिर कुछ और करते हैं, उसमें भी निराशा ही हाथ लगती है. हर तरह के काम करने की कोशिश करते हैं, लेकिन हर बार असफलता ही मिलती है. इसके पीछे पितृ दोष हो सकता है. पितृ दोष के कारण व्यक्ति का काम रुक सकता है.

4. जिन लोगों के पितर नाराज होते हैं, उनको धन हानि का सामना करना पड़ता है. कहीं पर वे धन निवेश करते हैं तो वह डूब जाता है. बचत का पैसा परिवार के बीमार सदस्य की सेहत पर खर्च हो जाता है. लोगों को पैसे उधार देंगे तो वे वापस नहीं मिलेंगे. आपका पैसा फंस जाता है.

5. जिन लोगों के परिवार में हमेशा कलह रहती है. परिवार के सदस्य एक दूसरे के साथ विवाद में फंसे होते हैं. एक दूसरे पर विश्वास नहीं होता है. हमेशा अशांति और अविश्वास का माहौल बना रहता है. इतना ही नहीं, पितरों की नाराजगी की वजह से परिवार के सदस्यों के विवाह में बहुत विलंब होता है या शादी की बात पक्की नहीं होती है.

पितरों को तृप्त करने के उपाय

यदि आपके पितर नाराज हैं या पितृ दोष है तो आप किसी योग्य ज्योतिषाचार्य की मदद से त्रिपिंडी श्राद्ध करें. इसके साथ अमावस्या और पूर्णिमा के दिन स्नान के बाद पितरों के लिए तर्पण, श्राद्ध, पिंडदान आदि करें. पितरों के निमित्त दान करें. इससे लाभ होगा.

Hot this week

Numerology Number mulank 4 Name do not keep name of your child starting with these letters | Numerology Number 4 Name auspicious starting alphabet...

आपके बच्चे का जन्म किसी भी महीने की...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img