- January 29, 2025, 11:20 IST
- dharm NEWS18HINDI
Mahakumbh Mauni Amavasya 2025 : मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya) पर महाकुंभ (Mahakumbh) में करोड़ों की भीड़ पहुंचने और भगदड़ मचने पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी (Ravindra Puri, President of Akhil Bharatiya Akhara Parishad) ने कहा, “जो घटना हुई उससे हम बहुत दुखी हैं। हमारे साथ हजारों श्रद्धालु थे… जनहित में हमने फैसला किया कि अखाड़े आज स्नान में भाग नहीं लेंगे… मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे आज के बजाय वसंत पंचमी पर स्नान के लिए आएं… यह घटना इसलिए हुई क्योंकि श्रद्धालु संगम घाट पहुंचना चाहते थे, इसके बजाय उन्हें जहां भी पवित्र गंगा दिखे, वहीं डुबकी लगा लेनी चाहिए… “