Home Dharma Moon defect remedies। चंद्रमा को मजबूत करने के उपाय

Moon defect remedies। चंद्रमा को मजबूत करने के उपाय

0


Remedies For Weak Moon: हिंदू धर्म और ज्योतिष में चंद्रमा का बेहद खास स्थान माना गया है. कहा जाता है कि चंद्रमा इंसान के मन और भावनाओं का कारक होता है, अगर कुंडली में चंद्रमा मजबूत हो तो व्यक्ति को मानसिक शांति, स्थिरता और जीवन में संतुलन मिलता है, वहीं कमजोर चंद्रमा कई बार तनाव, बेचैनी और असफलता का कारण बनता है. ज्योतिष शास्त्र में इसे चंद्र दोष कहा गया है. कमजोर चंद्रमा के असर से नींद की समस्या, डिप्रेशन और रिश्तों में तनाव जैसी दिक्कतें बढ़ जाती हैं, लेकिन चिंता की बात नहीं है, क्योंकि ज्योतिष में इसके समाधान भी बताए गए हैं. पूजा-पाठ, व्रत, दान और छोटे-छोटे उपायों से चंद्रमा को मजबूत किया जा सकता है. आइए जानते हैं वो खास उपाय भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

चंद्रमा का महत्व और असर
ज्योतिष के अनुसार चंद्रमा सिर्फ मन और भावनाओं पर ही नहीं, बल्कि हमारे सोचने-समझने की शक्ति पर भी गहरा असर डालता है. यह जल तत्व का कारक है और मां के प्रतीक के रूप में भी देखा जाता है, अगर कुंडली में चंद्रमा शुभ स्थिति में हो तो व्यक्ति को करियर, रिश्तों और जीवन के हर क्षेत्र में अच्छा फल मिलता है. वहीं कमजोर चंद्रमा होने पर इंसान को हमेशा बेचैनी और अनिश्चितता का अनुभव होता है.

चंद्रमा को मजबूत करने के उपाय
1. दान करना
सोमवार के दिन चंद्रमा से जुड़ी चीजों का दान करना बेहद शुभ माना गया है. चावल, दूध, सफेद कपड़े, चीनी या चांदी का दान करने से चंद्र दोष कम होता है और शुभ फल मिलते हैं.

2. मोती धारण करना
कमजोर चंद्रमा को मजबूत करने के लिए मोती धारण करना बहुत प्रभावी उपाय है. इसे चांदी की अंगूठी में जड़वाकर शुक्ल पक्ष के सोमवार को पहनना चाहिए, लेकिन मोती धारण करने से पहले किसी योग्य ज्योतिषी से सलाह जरूर लें.

3. शिव पूजा और व्रत
क्योंकि भगवान शिव के मस्तक पर चंद्रमा सुशोभित हैं, इसलिए सोमवार को शिव की पूजा करने से चंद्र दोष के असर कम हो जाते हैं. सोमवार का व्रत रखकर शिवलिंग पर दूध और जल अर्पित करना बेहद लाभकारी होता है.

व्यवहारिक उपाय
1. मां या मां समान महिलाओं का हमेशा सम्मान करें.
2. किसी भी हाल में उनका अपमान न करें, वरना चंद्र दोष और बढ़ सकता है.
3. पानी को कभी व्यर्थ न बहाएं, क्योंकि चंद्रमा का सीधा संबंध जल तत्व से है.
4. मन को शांत रखने के लिए ध्यान, योग या प्राणायाम करें.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version