Home Culture दिल्ली टूरिज़्म का म्यूज़िकल धमाका, 27-28 सितंबर को डांडिया फेस्टिवल में मचेगी...

दिल्ली टूरिज़्म का म्यूज़िकल धमाका, 27-28 सितंबर को डांडिया फेस्टिवल में मचेगी धूम, ऑनलाइन करें रजिस्टर

0


Last Updated:

दिल्ली टूरिज़्म द्वारा 27-28 सितंबर 2025 को रग्बी स्पोर्ट्स ग्राउंड और यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में डांडिया फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. इसमें संगीत, नृत्य और पारंपरिक गतिविधियां भी शामिल होगी. लोगों की सुविधा के लिए ऑनलाइन रजिस्टर करने का भी विकल्प दिया गया है.

दिल्ली टूरिज़्म का म्यूज़िकल धमाका, 27-28 सितंबर को डांडिया फेस्टिवल की धूमडांडिया नाइट्स से सजेगी दिल्ली
दिल्ली. नवरात्रि के मौके पर दिल्ली टूरिज़्म राजधानी के निवासियों के लिए शानदार तोहफा लेकर आ रहा है. 27 और 28 सितंबर 2025 को डांडिया फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लोग पारंपरिक संगीत और नृत्य के साथ त्योहार का लुफ्त उठा सकेंगे. यह फेस्टिवल हर साल युवाओं और परिवारों को खासा आकर्षित करता है और इस बार इसकी तैयारियां और भी बड़े स्तर पर की गई हैं. कार्यक्रम शाम 5:30 बजे से रात 9:00 बजे तक चलने वाला यह कार्यक्रम नवरात्रि की रौनक को और बढ़ा देगा. लोग रंग-बिरंगे कपड़े पहनकर डांडिया की धुनों पर थिरकेंगे और उत्सव का आनंद उठाएंगे. दिल्ली टूरिज़्म हर साल अलग-अलग आयोजन करता है, लेकिन इस बार नवरात्रि को और खास बनाने के लिए बड़ा डांडिया फेस्टिवल रखा गया है.

दो बड़े स्थानों पर होगा आयोजन
फेस्टिवल को सफल बनाने के लिए दिल्ली टूरिज़्म ने दो बड़े स्थान चुने हैं. पहला है रग्बी स्पोर्ट्स ग्राउंड, दिल्ली यूनिवर्सिटी नॉर्थ कैंपस और दूसरा है यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स. इन दोनों जगहों पर संगीत, रोशनी और सजावट से माहौल बेहद आकर्षक बनेगा. परिवार, दोस्त और युवा यहां आकर खूब मज़े कर सकेंगे.

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था
इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पंजीकरण ज़रूरी है. दिल्ली टूरिज़्म ने लोगों की सुविधा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की है. इसके लिए पोस्टर पर दिए गए QR कोड को स्कैन कर आसानी से एंट्री कन्फर्म की जा सकती है बाकी जानकारी दिल्ली टूरिज़्म के इंस्टाग्राम पेज पर मौजूद है. यह व्यवस्था लोगों को आरामदायक अनुभव देगी और भीड़ का सही प्रबंधन भी करेगी.

नवरात्रि को बनाएगा खास
डांडिया फेस्टिवल में सिर्फ डांस और म्यूज़िक ही नहीं होगा बल्कि यहां पारंपरिक परिधान, खाने-पीने के स्टॉल और उत्सव से जुड़ी कई गतिविधियां भी रहेंगी. दिल्ली टूरिज़्म का मानना है कि यह आयोजन लोगों को एक साथ जोड़ने का काम करेगा और त्योहार की असली भावना को सामने लाएगा.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

दिल्ली टूरिज़्म का म्यूज़िकल धमाका, 27-28 सितंबर को डांडिया फेस्टिवल की धूम


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/culture-dandiya-festival-in-delhi-on-september-27-28-two-day-mega-celebration-of-dance-and-music-by-delhi-tourism-local18-ws-l-9640916.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version