Last Updated:
Burhanpur News: माना जाता है कि जैसे ही बालाजी महाराज स्नान करते हैं, वैसे ही ठंड शुरू होने लगती है. यह मान्यता पिछले 500 साल से चली आ रही है. बालाजी महाराज के नदी में स्नान के साथ ही यहां तीन दिवसीय मेला शुरू हो जाता है.
बुरहानपुर. अभी तक आपने नदी में स्नान करने से पापों के नाश की कहानी सुनी होगी लेकिन आज हम आपको एक ऐसी कहानी और कहावत से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिसको जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. नदी में अक्सर लोगों को नहाते हुए आपने देखा होगा लेकिन मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले की ताप्ती नदी के सतीयारा घाट पर भगवान बालाजी महाराज स्वयं स्नान करने के लिए आते हैं. वह तीन दिन तक यहां स्नान करते हैं. इस मौके पर बड़ी संख्या में भक्त उनके दर्शनों के लिए पहुंचते हैं. ऐसी मान्यता है कि जैसे ही भगवान ताप्ती नदी में स्नान करते हैं, वैसे ही मौसम परिवर्तित हो जाता है और ठंड बढ़ जाती है.
तीन दिन तक होता है मेले का आयोजन
मंदिर समिति के चंद्रकांत बालाजी वाले और मोहन बालाजी वाले ने Bharat.one को बताया कि भगवान बालाजी महाराज तीन दिन तक ताप्ती नदी के सतीयारा घाट पर विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देते हैं. यहां पर हजारों की संख्या में लोग भगवान बालाजी महाराज के दर्शन करने के लिए आते हैं. मान्यता है कि भगवान से सच्चे मन से मांगी गई हर कामना पूरा होती है.
राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.
राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.