Home Dharma mulnak 5 walon ke liye lucky name kya rakhe | 5 14...

mulnak 5 walon ke liye lucky name kya rakhe | 5 14 23 tarikh ko janme logo ka naam | मूलांक 5 के लिए शुभ नाम | 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोगों के लिए शुभ नाम

0


कहते हैं कि नाम में क्या रखा है? लेकिन अंक ज्योतिष की दुनिया में आपका नाम बहुत कुछ कहता है, उसका अपना एक वैल्यू है. नाम से आपके जीवन की दिशा तय होती है. आपके नाम का असर आपके जीवन पर पड़ता है, उसका शुभ और अशुभ प्रभाव देखने को मिलता है. आज हम उन लोगों के नाम के बारे में बताने वाले हैं, जिनका जन्म किसी भी माह की 5, 14, 23 तारीख को हुआ है. यदि आपके बच्चे का जन्म 5, 14, 23 तारीख को हुआ है तो आपको शुभ अक्षर वाले नाम रखने चाहिए. इससे उसको लाभ होगा. आइए जानते हैं 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोगों के लिए शुभ नाम किन अक्षरों से हो सकते हैं?

5, 14, 23 तारीख का मूलांक है 5

अंक ज्योतिष के अनुसार, जिनका जन्म 5, 14 या 23 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 5 होता है. 5 का मूलांक 5 है, वहीं 14 का मूलांक 1+4=5 है और 23 का मूलांक भी 2+3=5 है.

मूलांक 5 का स्वामी है बुध

अंक ज्योतिष में 1 से लेकर 9 अंक तक का संबंध 9 ग्रहों से है. मूलांक 5 का स्वामी ग्रह बुध है, बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है. बुध ग्रह का संबंध वाणी, बुद्धि, व्यापार आदि से जुड़ा होता है.

मूलांक 5 के प्रतिद्वंदी अंक

मूलांक 5 वाले लोगों के लिए 1, 2 और 5 अंक वाले लोग प्रतिद्वंदी, प्रतिस्पर्धी या विरोधी हो सकते हैं. वहीं मूलांक 5 वालों की मित्रता मूलां​क 3 वालों से होती है, वहीं मूलांक 4, 6, 7, 8 और 9 वाले लोग इनके लिए उदासीन या समभाव के हो सकते हैं.

मूलांक 5 के लिए शुभ नाम के अक्षर

मूलांक 5 यानि जिनका जन्म 5, 14, 23 तारीख को हुआ है, वे लोग C, G, L, S से शुरू होने वाले नाम रख सकते हैं क्योंकि इनका वैल्यू 3 आता है, जो मूलांक 5 का मित्र है. अंक ज्योतिष में कुछ विशेषज्ञ मानते हैं कि मूलांक 5 एक ऐसा अंक है, जिसका कोई शत्रु नहीं होता है. इस आधार पर देखा जाए तो ऐसे लोगों को सभी से सपोर्ट मिलता है.

मूलांक 5 वाले लोग A, I, J, Q, Y, U, V, W, E, H, N और X में से भी कोई नाम रख सकते हैं. A, I, J, Q और Y का वैल्यू 1 होता है, वहीं U, V और W का वैल्यू 6 होता है, जबकि E, H, N और X का वैल्यू 5 होता है. इन अक्षरों से शुरू होने वाले नाम रखे जा सकते हैं.

जिनका इन अक्षरों से नहीं है नाम तो क्या करें?

सवाल यह है कि जिन लोगों का मूलांक 5 है, लेकिन उनका नाम इन अक्षरों से शुरू नहीं होता है तो उनको परेशान होने की जरूरत नहीं है. शुभ अक्षर से नाम शुरू हो तो बहुत अच्छा है, लेकिन ऐसा नहीं है तो आप अपने नाम को मूलांक और भाग्यांक से बैलेंस करा सकते हैं. जब आपका नाम मूलांक और भाग्यांक से बैलेंस करेगा, तो उसका शुभ प्रभाव देखने को मिलेगा. इसके लिए आपको किसी योग्य अंक ज्योतिष के विशेषज्ञ से मिलना होगा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version