नवरात्रि के 9 दिनों में मां को अर्पित करें ये खास वस्तुएं
1. पहला दिन – मां शैलपुत्री
नवरात्रि की शुरुआत मां शैलपुत्री की पूजा से होती है. इस दिन पीले रंग के वस्त्र, फूल और मिठाई चढ़ाना बेहद शुभ माना जाता है. यह रंग ऊर्जा और नई शुरुआत का प्रतीक है. ऐसा करने से जीवन में नए अवसर खुलते हैं और धन-समृद्धि का मार्ग बनता है.
तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा में पीले और हरे रंग का संयोजन अर्पित करना शुभ माना जाता है. यह संयोजन साहस, संतुलन और आत्मविश्वास को मजबूत करता है.
4. चौथा दिन – मां कुष्मांडा
मां कुष्मांडा को नारंगी रंग बेहद प्रिय है. इस दिन नारंगी वस्त्र, फल और मिठाई चढ़ाने से आत्मविश्वास बढ़ता है और रुके हुए काम बनने लगते हैं.
मां स्कंदमाता की पूजा में सफेद रंग की चीजें अर्पित करनी चाहिए. यह रंग शांति और पवित्रता का प्रतीक है. माना जाता है कि इससे घर में खुशहाली और मानसिक सुकून बना रहता है.
6. छठा दिन – मां कात्यायनी
छठे दिन मां कात्यायनी को लाल रंग की वस्तुएं जैसे वस्त्र, पुष्प और फल अर्पित करें. लाल रंग विजय और शक्ति का प्रतीक है. इस उपाय से शत्रु बाधा दूर होती है और आत्मविश्वास बढ़ता है.
मां कालरात्रि की पूजा में नीले रंग की वस्तुएं अर्पित करना शुभ माना जाता है. यह रंग नकारात्मक शक्तियों को दूर करता है और भय से मुक्ति दिलाता है.
8. आठवां दिन – मां महागौरी
आठवें दिन मां महागौरी को गुलाबी रंग की वस्तुएं अर्पित करें. गुलाबी रंग प्रेम, करुणा और सकारात्मकता का प्रतीक है. इससे रिश्तों में मिठास बढ़ती है और घर का माहौल सुखद रहता है.